जिला कलक्टर ने राजनीतिक सहभागिता एवं जागरूकता बढ़ाने के दिए निर्देश
अजमेर, 23 जुलाई। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोक बन्धु के निर्देशन में बुधवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत निर्वाचन अधिकारियों, बीएलओ एवं मास्टर ट्रेनर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त एवं पारदर्शी बनाने के लिए मतदाता सूची की शुद्धता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी बीएलओ अपने क्षेत्र में भ्रमण कर वास्तविक मतदाताओं का सत्यापन करें और मृत, स्थानांतरित अथवा डुप्लीकेट प्रविष्टियों को सूची से हटाया जाए। साथ ही जिन पात्र नागरिकों का नाम सूची में नहीं है उन्हें फॉर्म जोड़ा जाए।
उन्होने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में राजनीतिक दलों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाए। इसके लिए सभी उपखंड अधिकारियों एवं निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि स्थानीय स्तर पर राजनीतिक दलों से संवाद स्थापित करते हुए मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया की जानकारी साझा करें और उनकी सहभागिता को प्रोत्साहित करें। साथ ही आमजन में मतदाता सूची से जुड़ी जानकारी एवं जागरूकता फैलाने के लिए प्रभावी सूचना, शिक्षा एवं संचार गतिविधियों का आयोजन किया जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि विधानसभा स्तर पर प्रतिभागियों के समूहों में बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण भी सुनिश्चित किया जाए। इससे जमीनी स्तर पर कार्यरत कार्मिकों को भी प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकेगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में तकनीकी सत्रों का संचालन किया गया। इसमें विधिक प्रावधानों, मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया, बीएलओ ऎप का संचालन, फॉर्म भरने का अभ्यास, केस स्टडी, ऑनलाइन मूल्यांकन तथा संदेह निवारण जैसे विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, डीएलएमटी, एएलएमटी, बीएलओ, सुपरवाइजर एवं अन्य निर्वाचन कार्मिक उपस्थित रहे।