सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन 1356वीं जयंती पर होंगे सात दिवसीय कार्यक्रम

24 अगस्त को होगा स्मारक पर मुख्य समारोह

अजमेर 24 जुलाई, सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन की 1356वीं जयंती के अवसर पर गुरूवार को स्वामी काम्पलेक्स पर बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर 19 से 25 अगस्त 2025 तक सात दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा तैयारी की गई।
महाराजा दाहरसेन के जयंती के अवसर पर इस वर्ष रविवार 24 अगस्त 2025 को सायं 6 बजे देशभक्ति, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण के साथ-साथ रूपला कोल्ही का बलिदान समारोह आयोजित किया जाएगा।
सात दिवसीय कार्यक्रमों में रंग भरो, बॉल बैडमिंटन, संगोष्ठी, ऑनलाइन क्वीज प्रतियोगिता, पौधरोपण, हिंगलाज माता पूजा-अर्चना, पुष्पांजलि कार्यक्रम 25 अग्रस्त तक आयोजित किए जाएंगे।
सभी कार्यक्रमों में नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, भारतीय सिन्धु सभा, सिन्धु शोध पीठ म.द.स. विश्वविद्यालय, भारतीय इतिहास संकल्न समिति, सिन्ध इतिहास साहित्य शोध संस्थान एवं समारोह समिति का सहयोग रहता है।
इस बैठक में समारोह समिति के सम्पत सांखला, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, कंवल प्रकाश किशनानी, मोहन तुल्सयानी, शिवप्रसाद गौत्तम, विनीत लोहिया, दुर्गा प्रसाद शर्मा, किशोर कुमार मारोठिया, मुकेश खिंची, रामस्वरूप कुंडी, मोहन कोटवानी, महेश टेकचन्दानी एवं पुरूषोत्तम तेजवानी मौजूद रहे।

समन्वयक,
9829070059/9413135031

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!