राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराधना के स्काउट ट्रेनिंग काउंसलर रामदेव कालेल के नेतृत्व में स्काउट्स ने विद्यालय में पौधे लगाकर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी ली l कालेल ने बताया कि हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर स्काउट्स द्वारा वृक्षारोपण एक सराहनीय पहल है इससे न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलता है, बल्कि युवाओं में भी पर्यावरण के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना पैदा होती है।स्काउट्स ने इस पहल से समाज में भी एक सकारात्मक संदेश दिया । एसडीएमसी सदस्य रामस्वरूप करेसिया, पारसमल मंडरावलिया , रेखा खींची , ,राजकुमार शर्मा ,मेघराज मुंडवाडिया ,गोपाल चंद टेलर,अश्विनी कुमार ,अमिता अग्रवाल , लीलाधर ने इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दिया।
