अजमेर । हरियाली अमावस के पावन पर्व के अवसर पर आज सराधना स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर पंडित राधेश्याम क्षौत्रीय के सानिध्य में सहस्त्रधारा का आयोजन किया गया ।
सहस्त्रधारा के संयोजक सांवरलाल पड़ौदा ने बताया कि श्री सिद्धेश्वर महादेव में प्रातः विधि विधान एवं मंत्रोचार के साथ सहस्त्रधारा,आकर्षक श्रृगार एवं महाआरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया ।
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे महेंद्र सिंह रलावता नगर निगम अजमेर के पूर्व उपायुक्त एवं पार्षद गजेंद्र सिंह रलावता अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल अहमद हुसैन महेंद्र सिंह कटारिया मुकेश सिंह राठौड़ शंकर गुर्जर भरत सिंह राणा शक्ति सिंह रलावता सहित कई गणमान्य व्यक्ति की उपस्थित रहे।