पूजन में निशुल्क बैठ सकेंगे जोड़े महादेव का गन्ने के रस के अलावा केसर,गुलाब,भंग एवं पुष्कर-गंगाजी के जल से भी अभिषेक किया जाएगा।

अजमेर। सावन मास के पवित्र मौके पर भोपों का बाड़ा स्थित प्राचीन बालाजी मंदिर में श्री नर्बदेश्वर महादेव मंदिर में शुक्रवार दिनांक 25 जुलाई 2025 को शाम सवा 7 बजे से 5 क्विंटल गन्ने के रस से रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक पार्षद नरेंद्र तुनवाल ने बताया कि शाम 6 बजे से होने वाले पूजन में श्रद्धाुल जोड़े के साथ नि:शुल्क रूप से शामिल हो सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपने घर से थाली,लोठा और आसन लाना होगा। रुद्राभिषेक के लिए मशीन मंदिर में ही ताजा गन्ने का रस निकालकर अभिषेक किया जाएगा। इसके लिए खासतौर पर इलेक्ट्रोनिक गन्ने की मशीन मंगवाई गई है। अभिषेक के लिए पुणे नासिक से गन्ने मंगवाए गए है। भक्त यहीं से ताजा गन्ने का रस लेकर अभिषेक कर सकेंगे। महादेव का गन्ने के रस के अलावा केसर,गुलाब,भंग एवं पुष्कर-गंगाजी के जल से भी अभिषेक किया जाएगा। माताओं एवं बहनों से आग्रह है कि वे चुनरी या मांगलिक परिधान पहनकर कार्यक्रम में शामिल हो। वहीं पुरुष कुर्ते पजायमे,भगवा या सफेद वस्त्र धारण कर पधारें। रुद्राभिषेक का यह दूसरा कार्यक्रम देश-प्रदेश एवं शहरवासियों की सुख-समृद्धि,वैभव एवं आरोग्यता की कामना के लिए किया जा रहा हैं। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में रूपचंद सोलंकी,अरुण तुनवाल,प्रेमचंद टॉक,उमेश टॉक,रूपचंद महावर,दीपक खोरवाल,अमन सैनी,विशाल भाटी,हिम्मत सिंह राजावत,आलोक खंडेलवाल आदि मौजूद थे।