किसानों को कृषि कनेक्शन देने में अजमेर डिस्कॉम शीर्ष पर
सीकर व भीलवाड़ा सर्किल आगे, अजमेर में जारी हुए 721 कनेक्शन
अजमेर, 24 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के निर्देश पर राज्य के किसानां को कृषि कनेक्शन देने में अजमेर डिस्कॉम प्रदेश में अग्रणी है। अजमेर डिस्कॉम ने वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में 11 हजार से ज्यादा किसानों को कृषि कनेक्शन जारी किए हैं।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने किसानों को बिजली कनेक्शन जारी करने में प्रगति करते हुए प्रथम तिमाही ( अप्रैल से जून) में कुल 11004 कनेक्शन जारी कर 14 जिलो के किसानों को लाभान्वित किया है। इस दौरान सर्वाधिक कृषि कनेक्शन सीकर में 2610 तथा भीलवाड़ा में 1617 जारी किए गए है।
प्रबंध निदेशक श्री के.पी. वर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के अप्रैल माह से जून माह की अवधि के दौरान जारी कृषि कनेक्शन की प्रगति में निगम के सीकर व भीलवाड़ा सर्किल आगे है। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार की मंशा के अनुसार अजमेर विद्युत वितरण निगम किसानों को कृषि कनेक्शन जारी करने तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है।
श्री वर्मा ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष के दौरान अभी तक अजमेर विद्युत वितरण निगम ने अजमेर सर्किल में 721, ब्यावर सर्किल में 353, भीलवाड़ा सर्किल में 1617, नागौर सर्किल में 208, डीडवाना सर्किल में 255, झुंझुनूं सर्किल में 1096, सीकर सर्किल में 2610, बांसवाड़ा सर्किल में 281, डूंगरपुर सर्किल में 606, चित्तौड़गढ़ सर्किल में 1015, प्रतापगढ़ सर्किल में 544, राजसमंद सर्किल में 706, सलूम्बर सर्किल में 193 तथा उदयपुर सर्किल में 800 कृषि कनेक्शन जारी किए गए है।