वित्तीय समावेशन शिविर एवं फसल बीमा योजना की समीक्षा
डुप्लिकेट खातों की पहचान कर अपलोड किया जाए प्रूफ- जिला कलक्टर
अजमेर, 24 जुलाई। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत पात्र कृषकों को अधिकतम लाभ से जोड़ने और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री लोकबंधु की अध्यक्षता में बैंक प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
जिला कलक्टर ने कहा कि केसीसी धारकों की फसल बीमा पॉलिसी का जनरेशन अपेक्षा से कम है। इसे बढ़ाने के लिए बैंकिंग संस्थाएं सक्रिय रूप से कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिए कि अभी तक जिन खातों में बीमा पॉलिसी जनरेट नहीं हुई है उन्हें प्राथमिकता से कवर किया जाए। इससे सभी पात्र कृषक योजना से लाभान्वित हो सकेंगे।
उन्होंने निर्देश दिए कि बैंकों द्वारा केसीसी खातों का पोर्टल पर समय पर अपलोड सुनिश्चित किया जाए। डुप्लिकेट खातों की स्थिति में सत्यापन दस्तावेज़ अपलोड करने की प्रक्रिया भी नियमानुसार की जाए।
श्री लोकबंधु ने कहा कि फसल बीमा के अंतर्गत ऑन स्पॉट पॉलिसी जनरेशन को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि किसी भी पात्र किसान को बीमा के लाभ से वंचित नहीं रहने दिया जाए। इसके लिए बैंकों, बीमा कंपनियों और कृषि विभाग के बीच समन्वय अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने ने कहा कि वित्तीय समावेशन अभियान के अंतर्गत आयोजित हो रहे शिविर में जन धन खाते खोलना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना में अधिक से अधिक व्यक्तियों को जोड़ा जाए। साथ ही जन जन धन खातों का री-केवाईसी लंबित होने एवं अगले एक साल में ड्यू होने वाला है उनकी भी री केवाईसी की प्रक्रिया पूरी की जाए।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती वंदना खोरवाल, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री संजय कुमार सिंह,बीमा कंपनियों के अधिकारी, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग के अधिकारी एवं सभी बैंक शाखाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।