श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में 4.08.2025 को किया जायेगा साधारण सभा का आयोजन

दिनांक 25.07.2025 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख जिला परिषद अजमेर की अध्यक्षता में दिनांक 04.08.2025 को अपरान्ह् 11ः15 बजे से जिला परिषद सभागार में साधारण सभा एवं आयोजना समिति की बैठक का आयोजन किया जायेगा। साधारण सभा की बैठक में गत बैठक के कार्यवाही विवरण की तथा लिये गये निर्णयों की अनुपालना की पुष्टि एवं चर्चा, पन्द्रहवे वित आयोग 2025-26 का अनुमोदन, निजी आय से किये गये आय-व्यय का अनुमोदन सहित अन्य विषय पर चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही की जावेगी।
आयोजना समिति की बैठक में विभागो की योजनाओं की योजना मद की वर्ष 2025-26 की माह जून 2025 तक की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा, जी.पी.डी.पी., बी.पी.डी.पी., डी.पी.डी.पी. वर्ष 2024-25 व 2025-26 की प्रगति की समीक्षा एवं अन्य बिन्दुओ पर चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही की जावेगी। बैठक में सम्मानीय जनप्रतिनिधिगण एवं अजमेर तथा ब्यावर के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।

दीपक कादीया
7737597589

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!