छत गिरने से मृतक बच्चो को उचित मुआवजे की मांग करते हुए षिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग की

आज दिनांक 26 जुलाई – झालावाड़ जिले के मनोहर का थाना ब्लॉक की पीपलोदी स्कूल में कमरे की छत गिरने से आठ बच्चों की मौत और कई बच्चों के मलबे में दबे होने व घायल की घटना पर राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ. सुनिल लारा ने दुख जाहिर करते हुए इस घटना की कड़े शब्दो में निन्दा की है।
यह जानकारी देते हुए डॉ. सुनील लारा ने बताया कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि सामूहिक हत्या है और इसका जिम्मेदार प्रषासन व हाल ही में पद पर आसीन राजनीतिक लोग है। झालावाड़ की जर्जर स्कूल भवन की छत गिरना तो एक उदाहरण है। राजस्थान के हर जिले में ऐसी सैंकड़ों स्कूलें हैं, जो जर्जर हालत में है जिनके भवन कभी भी गिर सकते हैं लेकिन फिर भी बच्चे और शिक्षक अपनी जान जोखिम में डालकर अध्ययन करने और अध्यापन कराने आते हैं। प्रषासन द्वारा स्कूल के पांच शिक्षकों को निलंबित करके मात्र औपचारिकता पूरी कर दी है जबकि षिक्षा मंत्री महोदय को स्वयं इस्तीफा देना चाहिये।
लारा ने इस घटना पर निष्पक्ष जॉंच कमेटी बैठाते हुए झालावाड़ में भाजपा के जो प्रतिनिधि है उनके इस्तीफे की तुरन्त प्रभाव से मांग करते हुए मृतको के परिवारजन को व घायल बच्चो के ईलाज व उचित मुआवजे की तथा षिक्षा मंत्री महोदय के तुरन्त इस्तीफे की मांग की है।
लारा ने इस घटना के बाद अजमेर शहर में भी जो सरकारी व अन्य स्कूले जो जर्जर है वहॉं भी काफी संख्या में छात्र-छात्राऐं अध्ययन कर रहे है उन पर भी कार्यवाही करने की मांग की है। अगर शीघ्र ही इस पर कार्यवाही नहीं की गई तो कांग्रेस आन्दोलन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रषासन की होगी।
(डॉ. सुनील लारा)
प्रदेश सचिव

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!