अजमेर स्टेशन के पुनर्विकास पर दिया महत्वपूर्ण अपडेट
महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे श्री अमिताभ आज अजमेर मंडल के एकदिवसीय दौरे पर अजमेर स्टेशन पहुंचे। मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा ने उनका स्वागत किया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री बीसीएस चौधरी के अनुसार अजमेर स्टेशन पर महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे ने अजमेर स्टेशन पर किए जाने वाले री डेवलपमेंट के कार्यों की संक्षिप्त समीक्षा की। महाप्रबंधक ने जानकारी दी कि अजमेर स्टेशन के पुनर्विकास हेतु 279.01 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गईं है। जिसमें यूटिलिटी सेवाएं, आर्ट और डिजाइन वर्क, ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेशन, फर्नीचर तथा अन्य विभागीय खर्च शामिल है ।
अजमेर स्टेशन पहुंचने के पश्चात महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे ने अजमेर वर्कशॉप पहुंच कर वर्कशॉप का व्यापक निरीक्षण किया।
अपने निरीक्षण के दौरान, श्री अमिताभ ने वंदे भारत एक्सप्रेस के रखरखाव से संबंधित चल रहे विभिन्न आधुनिकीकरण कार्यों की बारीकी से समीक्षा की और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि अजमेर वर्कशॉप उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी वंदे भारत रेकों की रखरखाव आवश्यकताओं को पूरा कर सके।
महाप्रबंधक ने अजमेर वर्कशॉप द्वारा विकसित नए बायोटॉयलेट डाइजेस्टर बैक्टीरिया इनोकुलम (एएमआई) उत्पादन संयंत्र और इसकी एनएबीएल प्रमाणित परीक्षण प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। मुख्य कारखाना प्रबंधक श्री विकास आनंद ने महाप्रबंधक को कारखाना में जारी विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने एएमआई उत्पादन और परीक्षण में उच्चतम मानकों को बनाए रखने पर जोर दिया ताकि बायो टॉयलेट की प्रभावशीलता बढ़ाई जा सके।
उन्होंने नारायणगंज यार्ड क्षेत्र से मलबे के ढेर को हटाने के कार्य में अच्छी प्रगति पर भी प्रसन्नता व्यक्त की, जिसका लगभग 70% क्षेत्र पुनः प्राप्त कर लिया गया है। उन्होंने निर्देश दिया कि पुनः प्राप्त भूमि आगामी वंदे भारत प्रोजेक्ट्स के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होगी और इसलिए यह कार्य युद्धस्तर पर किया जाना चाहिए। महाप्रबंधक ने कर्मचारी कल्याण हेतु की गई पहल पर भी चर्चा की। महाप्रबंधक ने वेल्डर कौशल विकास कार्यक्रम के प्रशिक्षुओं से बातचीत की, जिसमें 130 वेल्डर प्रशिक्षित किए गए हैं। उन्होंने नवीनतम आईटी सक्षम प्रशिक्षण और फीडबैक प्रणाली पर आधारित एक अनुकूल प्रशिक्षण प्रणाली उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर बल दिया।
श्री अमिताभ ने अपने यात्रियों और मालवाहक ग्राहकों को सुरक्षित, विश्वसनीय और आरामदायक रेल सेवाएँ प्रदान करने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने अजमेर कारखाना टीम के प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया और उनसे उत्कृष्टता के लिए प्रयास जारी रखने का आह्वान किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य कारखाना इंजीनियर उत्तर पश्चिम रेलवे श्री आर के मूंदड़ा सहित मुख्यालय और कारखाना के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर