*हरियाली तीज के पावन अवसर पर किया वृक्षारोपण*

लोक कला संस्थान एवं ग्रीन आर्मी के तत्वाधान में अलकनंदा कॉलोनी की महिलाओं के द्वारा तीज उत्सव  पर  15 बड़े वृक्षों का रोपण आना सागर पाथवे पर किया गया l इस अवसर पर मीनाक्षी माथुर संजू रानी गहलोत, प्रियंका सेठी,अनीता माथुर, संगीता महेश्वरी, नीलू लूहड़िया, अंजू चौहान, रेखा शर्मा ,लीना शर्मा, रेनू मंडल, शशि माथुर अंजू चौहान आदि कई महिलाओं ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेते हुए
तीज के गीत गाते हुए वृक्षारोपण किया l
error: Content is protected !!