सहस्त्रधारा का हुआ आयोजन

सावन के तीसरे सोमवार के अवसर पर आज नागफनी स्थित पीपलेश्वर महादेव पर सहस्त्रधारा का आयोजन किया गया । सहस्त्रधारा के संयोजक आजाद लखन ने बताया कि आचार्य अशोक दाधीच पंडित मनमोहन दाधीच के सानिध्य में विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ पूजा कर सहस्त्रधारा से महादेव का जलाभिषेक कर महादेव का आकर्षक श्रृंगार किया गया एवं महा आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया ।
सहस्त्रधारा में पार्षद गीता लखन अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिवकुमार बंसल जवाहर फाउंडेशन के मनीष अग्रवाल नौरत लखन मानक चंद बंजारा मुकेश साहू दौलत नावरिया भीम सिंह जाटव सरवन बंजारा सुरेश दायमा हुकुम चन्द जाटव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे !