शीघ्र ही अमृत स्टेशन बनेगा ब्यावर रेलवे स्टेशन, 80% से अधिक काम पूरा

अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश के 500 से अधिक और अजमेर मंडल के 15 रेलवे स्टेशनों पर पुनर्विकास कार्य किए जा रहे इनमे अजमेर –मारवाड़ जं खंड पर स्थित ब्यावर स्टेशन भी शामिल है | जिसके अंतर्गत 15.55 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन पर स्टेशन रि-डेवलपमेंट के कार्य किये जा रहे हैं।
भारतीय रेलवे द्वारा अमृत स्टेशन योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य देश के छोटे और महत्वपूर्ण स्टेशनों का आधुनिकीकरण करना है। ताकि स्टेशनों की यात्री सुविधाओं में वृद्धि की जा सके। अमृत  स्टेशन योजना के अंतर्गत ब्यावर स्टेशन पर 15.55 करोड़ की लागत से पुनर्विकास कार्य किये जा रहे हैं ।जिसके अंतर्गत 80 % से अधिक कार्य  पूर्ण हो गया है और शेष कार्य भी अगले चार-पांच माह में पूर्ण किए जाने का लक्ष्य है।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अजमेर श्री बीसीएस चौधरी के अनुसार ब्यावर स्टेशन पर 10 हजार स्क्वायर मीटर से अधिक सर्कुलेटिंग एरिया को डेवलप किया जा रहा है।  4 हजार स्क्वायर मीटर क्षेत्र में स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण किया गया है जिसके अंतर्गत ग्राउंड फ्लोर का प्लास्टर वर्क और फ्लोरिंग वर्क का काम पूर्ण कर दिया गया है और फर्स्ट फ्लोर पर भी प्लास्टर का काम कंप्लीट हो गया है जबकि ग्राउंड फ्लोर के फ्रंट एलिवेशन, सेनेटरी फिटिंग और इलेक्ट्रिक का काम प्रगति पर है साथ ही पुट्टी और कलर का कार्य भी जारी है। 6.05 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे हैं फुट ओवर  ब्रिज का फाउंडेशन और कॉलम  का काम प्लेटफार्म नंबर 1,2,3 और 4 पर पूर्ण कर लिया गया है। प्लेटफार्म नंबर 1,2/3,4 पर सीढियां और रैंप फाउंडेशन का काम की पूर्ण हो गया है। प्लेटफार्म शेल्टर निर्माण कार्य के अंतर्गत 18 बे का काम पूर्ण हो गया है और 08 बे  का काम जारी है।
ब्यावर स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना के कार्य तीव्र गति से जारी है , योजना के पूर्ण होने पर  वाणिज्यिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी| अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत  चयनित स्टेशनों के कार्यों की समीक्षा व निरीक्षण द्वारा  स्वयं मंडल रेल प्रबंधक अजमेर श्री राजू भूतड़ा द्वारा किया जा रहा है | मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा ने ब्यावर स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत जारी कार्यों की समीक्षा कर अधीनस्थ अधिकारियों को कार्य और भी तीव्र गति से किए जाने हेतु निर्देश दिए है|

 मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!