मंगलवार को अरांई की काकलवाड़ा, किशनगढ़ की नवा, पीसांगन की लीड़ी, भिनाय की चांपानेरी में शिविर
अजमेर, 28 जुलाई। जिले में वित्तीय समावेशन से संबंधित योजनाओं से संबंधित अभियान आगामी 30 सितम्बर तक संचालित होंगे। इसमें ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर जन-धन खातों, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से लाभांवित किया जाएगा।
अग्रणी जिला प्रबंधक श्री संजय कुमार सिंह ने बताया कि शिविरों में प्रधानमंत्री जन-धन योजना के पुराने खातों की केवाईसी करने के साथ ही नए जन-धन खाते हाल ही में व्यस्क हुए व्यक्तियों के खोले जाएंगे। मंगलवार, 29 जुलाई को अरांई की काकलवाड़ा, किशनगढ़ की नवा, पीसांगन की लीड़ी, भिनाय की चांपानेरी में शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार बुधवार, 30 जुलाई को अजमेर ग्रामीण की सेंदरिया, पीसांगन में जसवन्तपुरा, श्रीनगर की राजोसी, केकड़ी की जुनीया में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 31 जुलाई को किशनगढ़ की भीलावट, पीसांगन की कालेसरा, श्रीनगर की जिलावड़ा, सरवाड़ की फतेहगढ़, एक अगस्त को अजमेर ग्रामीण की दांता, अरांई की मंडावरिया, किशनगढ़ की नलू, सावर चीत्तीवास, 4 अगस्त को अजमेर ग्रामीण की नरवर, पीसांगन की मांगलियावास, श्रीनगर की मावशिया, भिनाय की छछुन्दरा में शिविर आयोजित किए जाएंगे।