अंगदान जागरूकता के लिए जिले में हरी रोशनी से जगमगाए सरकारी कार्यालय

जिला कलक्टर ने दी अंगदान को बढ़ावा देने की प्रेरणा

     अजमेर, 28 जुलाई। अंगदान जागरूकता के लिए जिले के विभिन्न कार्यालयों पर सोमवार को हरी रोशनी की गई। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन कार्यरत नेशनल ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन द्वारा अंगदान के प्रति जागरूकता को बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष भारतीय अंगदान दिवस का आयोजन किया जाता है। वर्ष 2010 से मनाए जा रहे इस दिवस की 15वीं वर्षगांठ इस वर्ष आगामी अगस्त को मनाई जाएगी। ये देश में पहले मृतक अंगदान प्रत्यारोपण की स्मृति में समर्पित है। इसके लिए वर्ष 2025-26 के दौरान एक वर्षव्यापी जनजागरूकता अभियान अंगदान जीवन संजीवनी अभियान की शुरुआत की गई है। राज्य में भी 28 जुलाई 2025 से जन-जागरूकता एवं अंगदान संकल्प अभियान की शुरुआत की गई है।

जिला कलक्टर श्री लोकबंधु के निर्देशन में सोमवार को जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों में हरी रोशनी लगाकर अंगदान का प्रतीकात्मक संदेश दिया गया। हरी रोशनी जीवनआशा और पुनर्जीवन का प्रतीक हैजो उन लाखों लोगों के लिए आशा की किरण है जो अंग प्रत्यारोपण के इंतजार में हैं। यह रोशनी उन अंगदाताओं और उनके परिजनों के प्रति कृतज्ञता का भी भाव प्रकट करती हैजिन्होंने जीवन का सर्वाेच्च उपहार देकर अन्य लोगों को नया जीवन दिया।

जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने कलेक्ट्रेट परिसर में हरी रोशनी लगवाकर इस जनजागरूकता अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि अंगदान एक महान मानवीय कार्य है। इससे अनेक जरूरतमंद लोगों को जीवनदान मिल सकता है। उन्होंने जिलेवासियों से आग्रह किया कि वे अंगदान को लेकर सकारात्मक सोच विकसित करें और स्वेच्छा से अंगदान का संकल्प लें।

उन्होंने कहा कि अंगदान विषयक भ्रांतियों को दूर कर जनभागीदारी को सशक्त बनाना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। जिला प्रशासन आमजन को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करेगा। इनमें संकल्प अभियानरैलियाँकार्यशालाएँऔर स्वास्थ्य शिविर शामिल रहेंगे। सोमवार को अंगदान की शपथ करायी गई।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!