बहनों का सुरक्षा सम्मान पर्व अभियान

जिला स्तरीय कार्यक्रम मेडिकल कॉलेज सभागार में

अजमेर, 30 जुलाई। बहनों का सुरक्षा सम्मान पर्व अभियान के तहत आंगनबाडी बहन सम्मान दिवस का मंगलवार 5 अगस्त को प्रातः 11 बजे किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम जयपुर में तथा जिला स्तरीय कार्यक्रम जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार में आयोजित किया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने बताया कि कार्यक्रम में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती वन्दना खोरवाल को प्रभारी अधिकारी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक श्री शैलेन्द्र कुमार मथुरिया को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

error: Content is protected !!