एमडीएस के कुलगुरू प्रोफेसर सुरेश कुमार अग्रवाल का किया सम्मान

अजमेर 30 जुलाई, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के नए कुलगुरु प्रोफेसर सुरेश कुमार अग्रवाल ने बुधवार को सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन विकास एवं समारोह समिति द्वारा स्वागत किया गया।
नगर निगम के पूर्व उपमहौपार सम्पत सांखला ने बताया कि प्रोफेसर सुरेश कुमार अग्रवाल के एमडीएस विश्वविद्यालय में कुलगुरू बनने पर समारोह समिति के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह, माला पहनाकर स्वागत किया गया।
साथ ही उन्हें सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन पर 7 दिवसीय 1356वीं जयंती कार्यक्रम में एमडीएस द्वारा संचालित दाहरसेन शोधपीठ द्वारा संगोष्ठी किए जाने का भी अनुरोध किया गया।
इस अवसर पर भारतीय सिन्धुसभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, सिन्ध व इतिहास साहित्य शोध संस्थान के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी, समारोह समिति के मुकेश खींची इस अवसर पर उपस्थित रहे।
सम्पत्त सांखला
9414003177

error: Content is protected !!