सावन की रिमझिम फुहारों के साथ मनाया गया पारंपरिक तीज-उत्सव

जयपुर ।कला मंज़र सोसाइटी और राजस्थान विश्वविद्यालय महिला संघ (RUWA) के संयुक्त तत्वावधान में शक्ति-स्तम्भ परिसर में पारंपरिक उल्लास व उत्साह के साथ तीज-उत्सव का आयोजन किया गया। लहरिया परिधानों में सजी महिलाओं और बच्चियों ने लोक-संस्कृति की सजीव झलक प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का शुभारंभ RUWA की अध्यक्ष डॉ. शशिलता पूरी और कला मंज़र संस्था की फाउंडर मीनाक्षी माथुर द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। अचरोल से पधारी दृष्टि बाधित मीना गुर्जर ने अपनी मधुर वाणी से सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर वातावरण को भावमय बना दिया। अचरोल से ही आई दसवीं कक्षा की नीतू गुर्जर ने मंच संचालन किया।

नन्हे कदम सोसायटी की रेणु भाटिया द्वारा तीज पर आधारित पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए, इनके अतिरिक्त बेस्ट लहरिया का अवार्ड रेणु भाटिया, बेस्ट परिधान का अवार्ड शिल्पी माथुर और बेस्ट डांस का अवार्ड प्रतिमा पटनायक को प्रदान किया गया। साथ ही शक्ति-सदन में रहने वाली महिलाओं और बच्चियों को भी उनकी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों हेतु प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम में सृष्टि क्लब की फाउंडर मधु सोनी सहित क्लब के अन्य सदस्यों ने भी भाग लेकर आयोजन की शोभा बढ़ाई।
आयोजन में वरिष्ठ समाजसेवी रवि हूजा , प्रभा सिंह जी लेखिका डॉ अंजू सक्सेना, कंचना सक्सेना, रंगकर्मी शिल्पी माथुर भी उपस्थित रहे।
कला मंज़र संस्था का यह प्रयास सदैव रहा है कि समाज में छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया जाए और उन्हें प्रोत्साहन देकर आगे बढ़ने का अवसर मिले। तीज-उत्सव जैसे आयोजन लोक-संस्कृति को जीवंत बनाए रखने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!