रोटरी क्लब नसीराबाद द्वारा ‘’एक पेड़ मां के नाम’’ राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत मोक्ष धाम में किया वृक्षारोपण

नसीराबाद  । रोटरी क्लब अध्यक्ष मनीष झंवर ने  जानकारी देते हुए बताया कि आज रोटरी क्लब नसीराबाद द्वारा मोक्षधाम में एक अनूठे वृक्षारोपण कार्यक्रम “एक पेड़ माँ के नाम” का आयोजन किया गया ।”माँ” यह शब्द सिर्फ रिश्तों का नहीं, भावनाओं और त्याग का भी प्रतीक है। उसी ममता की छांव को प्रकृति की हरियाली से जोड़ते हुए यह कार्यक्रम माँ के प्रति समर्पण और पर्यावरण संरक्षण का सुंदर संगम प्रस्तुत करता है कार्यक्रम में माँ के नाम से विभिन्न पेड़ लगाए, जिससे मातृत्व और प्रकृति दोनों का सम्मान हो सके
इस पहल का उद्देश्य न केवल हरियाली को बढ़ावा देना है, बल्कि माँ के प्रति अपने प्रेम को प्रकृति की अमूल्य सौगात के रूप में व्यक्त करना भी है । कार्यक्रम में  रोटरी क्लब नसीराबाद के असिस्टेंट गवर्नर नंदकिशोर गर्ग, अध्यक्ष मनीष झंवर, सेक्रेटरी हेमंत जैन, विजय मेहरा, जयकिशन भागनानी, भागचंद झवर, चंद्रशेखर गढ़वाल, द्वारिकाप्रसाद ऐरन, कपिल राठी, भरत अग्रवाल एवं ध्रुव गोयल की महत्वपूर्ण सहभागिता रही।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!