
अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह दुगड़ ने कहा कि- आज बहुत ही गौरव का दिन है कि किडजॉन में पूज्य प्रवर का पदार्पण हमारे में उत्साह का संचार कर गया। बच्चों में संस्कार का बीजारोपण कर सकते हैं।
महामंत्री श्री मनोज सिंघवी ने कहा कि- प्रवचन के समय जो बच्चे यहाँ आते हैं, उनके लिए यह उपयोगी प्रवृत्ति है। इस प्रकल्प को पूरा करने में सहयोग करने वाले पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर साध्वी प्रमुखा श्री विश्रुत विभा जी, मुख्य मुनि श्री महावीर कुमार जी, अणुव्रत के आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनि श्री मनन कुमार जी, अभातेयुप के आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनि श्री योगेश कुमार जी, अणुविभा अध्यक्ष प्रतापसिंह जी दुगड़, अणुविभा न्यासी रतन जी दुगड़, महामंत्री मनोज सिंघवी, प्रवास व्यवस्था समिति अध्यक्ष अरविंद संचेती, महामंत्री अरुण बैद, लाडनूं प्रवास व्यवस्था समिति अध्यक्ष प्रमोद बैद, जैन विश्व भारती अध्यक्ष अमरचंद लुंकड़, अणुविभा उपाध्यक्ष डॉ. विमल कावड़िया, संगठन मंत्री पायल चोरड़िया, पूर्व महामंत्री भीकम सुराणा, अणुव्रत मीडिया सदस्य महावीर बडाला, अणुव्रत समिति अहमदाबाद अध्यक्ष डिंपल श्रीमाल, भैरूलाल चौपड़ा, गौतम बाफना, सुरेश वागरेचा, प्रकाश धींग, राकेश नौलखा, लाड बापना, मनोज सिंघी, सुशील बाफना, मुस्कान सिंघी सहित गणमान्यजन उपस्थित थे ।
अजमेर तेरापंथ सभा के तत्वाधान मे अजमेर से 65 श्रावक श्राविकाओ का समूह आचार्य श्री महाश्रमण जी के दर्शनार्थ अहमदाबाद जाकर कल ही वापस लौट कर आया है।सभी ने अणुव्रत किडजोन का अवलोकन किया.
अजमेर अणुव्रत समिति के अध्यक्ष बी. एल. सामरा ने जानकारी देते हुए बताया कि किडजोन में संवाद सत्र के अंतर्गत जीवनशैली, पुस्तक, गीत एवं समसामयिक आधारित सत्र आयोजित किये जा रहे हैं एवं रचनात्मक सत्र के अंतर्गत मनोरंजक वीडियोज, क्रिएटिव एक्टीविटीज, स्पॉट कम्पीटीशंस व योग सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। प्रत्येक रविवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं । इस उपक्रम का उद्देश्य बच्चों में संस्कार निर्माण, व्यक्तित्व निर्माण एवं मनोरंजन से भरपूर गुणवत्तापरक प्रवृत्तियाँ उपलब्ध कराना है ।