अजमेर विकास प्राधिकरण : अपने कामकाज का जवाब नहीं दे पाए, अफसरों को लगी कड़ी फटकार

अजमेरएक अगस्त। विधानसभ अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने एडीए के अधिकारियों की जमकर क्लास ली। अधिकारी अपनी सीट से जुड़े कामकाज की सामान्य जानकारियां भी नहीं दे सके। कोर्ट केसस्टेअतिक्रमण और लैण्ड बैंक जैसी जानकारियों पर अफसर जवाब नहीं दे सके। श्री देवनानी ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई और कहाऎसा नहीं चलेगा। जनता को राहत दी और अपनी कार्यशैली सुधारो।

विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अधिकारियों से उनकी शाखा से जुड़े सामान्य कामकाज और प्रगति के बारे में पूछा गया लेकिन अधिकांश अधिकारी संतुष्टीजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि सीट से जुड़ी जानकारियां अफसरों के पास होनी चाहिए। इसी से कामकाज की स्थिति पता लगती है। यह आमजन से जुड़ा विभाग हैयहां प्रतिदिन लोग अपनी समस्याओं समाधान के लिए आते हैं। अफसरों की लापरवाह कार्यशैली से पता लगता है कि जनता की कैसी सुनवाई होती है। अधिकारी अपनी कार्यशैली सुधारेंजनसुनवाई कर राहत दें और शहर के विकास में भागीदारी बने।

श्री देवनानी ने विधि शाखा के कामकाज पर नाराजगी जताई। विभाग के अधिकारी यह नहीं बता सके कि एडीए के कितने मामले अदालत में विचाराधीन हैंकितने प्रकरणों में स्टे है और कितने में स्टे हट गया है। पृथ्वीराज नगर सहित कई योजनाओं में 10 से 15 साल तक स्टे अदालत में हैं। उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट है कि अदालत में पैरवी ढंग से नहीं की जा रही है। एडीए अपनी भूमि से स्टे हटवाने के काम को गंभीरता से लें ताकि आमजन को ज्यादा से ज्यादा राहत लि सके और एडीए की भूमि स्टे से मुक्त हो सकें।

श्री देवनानी ने पूछा कि एडीए की कितनी भूमि पर अतिक्रमण व अवैध कब्जे हैंउन्हें हटाने के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैंकितनी भूमि पर एडीए ने अपने बोर्ड लगा दिए हैं। संबंधित शाखा के अधिकारी के पास इससे संबंधित आंकड़े उपलब्ध नहीं थे। श्री देवनानी ने उन्हें डांटा कि एडीए को अपनी ही भूमि के बारे में जानकारी नहीं है। आमजन की भूमि पर अतिक्रमण किस तरह हटते होंगे।

विधानसभा अध्यक्ष ने ले आउटम्यूटेशनएनओसीऑनलाइन सर्विसेज और नक्शा पास होने की गतिपेंडेंसी और पट्टा वितरण की धीमी गति पर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि आमजन से जुड़े सामान्य कामकाज में किसी तरह की देरी नहीं होनी चाहिए।

विधानसभा अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि अनसागार सर्कुलर रोडमित्तल अस्पताल से बीएसएनएल चौराहा एवं अन्य सड़कों पर रोड लाइट का सही से संचालन हो। लाइटें बंद ना हो पाएं। उन्होंने एडीए में विकास कार्यों की प्रगतिवर्षा जल भराव नियंत्रण के प्रयास एवं प्रगतिहरियाळो राजस्थान अभियान के तहत वृक्षारोपणविधायक कोष के कामविभिन्न विकास कार्यों के टेंडरवित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृतिविद्युत उपकरणों की जांचभू-उपयोग परिवर्तन आदि की भी समीक्षा की।

उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की ओर से की गई बजट घोषणाओं पर शीघ्र अमल हो। अजमेर शहर को सेक्टर में बांट कर चंडीगढ़ व गुड़गांव की तर्ज पर विकास का प्लान तैयार किया जाए। नई आवासीय व व्यावसायिक योजनाओं की विस्तृत योजनाएं बनाई जाएं ताकि लोगों को अधिक भूखण्ड मिल सकें। बैठक में अभियांत्रिकी शाखावित्त शाखाविधि शाखाआयोजनाउपायुक्त एवं तहसीलदार से संबंधित कामकाज की समीक्षा की गई।

बैठक में आयुक्त श्रीमती नित्या के.सचिव श्री अनिल पूनियाउपायुक्त सूर्यकांत शर्माखेमाराम यादवप्रवीण गूगरवालविधि विभाग से गीता विजयवर्गीयवित्त से प्रतिभा चूण्डावतआयोजना से महेन्द्र चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!