अजमेर । सावन के पावन अवसर पर आज चिंताहरण महादेव मंदिर पर बृज किशोर सारस्वत एवं भागचंद शर्मा के सानिध्य में भव्य सहस्त्रधारा का आयोजन किया गया ।
सहस्त्रधारा के संयोजक योगेश अग्रवाल ने बताया राजस्थानी परिधान में सजे धजे श्रद्धालुओं ने पुष्कर से शास्त्री नगर तक विशाल कावड़ यात्रा निकाली और पुष्कर जल से महादेव का अभिषेक किया । महादेव के प्रातः विधि विधान एवं मंत्रोचार से पुजन रूद्राभिषेक के साथ सहस्त्रधारा,आकर्षक श्रृगार एवं महाआरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया ।
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिवकुमार बंसल जवाहर फाउंडेशन के मनीष अग्रवाल केसर सिह गणपत सिंह गौरीशंकर पांडे निखिल सारस्वत दिग्विजय सिंह राजवीर सिंह राजावत नेमीचंद अग्रवाल सत्यनारायण चौधरी मीनू अग्रवाल निर्मल बन्सल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।