अजमेर । राजस्थान ग्रामीण बैंक आदर्श नगर शाखा ने आज हरित राजस्थान अभियान के तहत अर्जुन लाल सेठी नगर स्थित अभिमन्यु पार्क में वृक्षारोपण किया !
आदर्श नगर शाखा की प्रबंधक भारती अग्रवाल ने बताया कि सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका निभाते हुए राजस्थान ग्रामीण बैंक ने अभिमन्यु पार्क में फलदार एवं छायादार बडे वृक्षो का वृक्षारोपण किया एवं क्षेत्रीय निवासियों को देखभाल की जिम्मेदारी दी ।
इस अवसर पर अखिलेश गर्ग राजेंद्र चौधरी रोहन राडिया उत्तम शर्मा ज्ञानचंद मालू दीपक खरे एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।