भागीरथ चौधरी ने दौराई (अजमेर) से गोड्डा (झारखंड) के लिए नई एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखाकर किया रवाना

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी की अनुशंसा और प्रयासों से अजमेर संसदीय क्षेत्रवासियों को मिली नई रेल सेवा की ऎतिहासिक सौगातचौधरी ने नई रेल सेवा के लिए हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

     अजमेर/किशनगढ़, 3 अगस्त। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और स्थानीय अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी की अनुशंसा और प्रयासों से अजमेर संसदीय क्षेत्र के नागरिकों को एक महत्वपूर्ण और बहुप्रतीक्षित रेल सेवा की सौगात मिलीजब दौराई (अजमेर) से गोड्डा (झारखंड) के लिए 19603-19604 साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन की नई सेवा का शुभारंभ किया गया। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री और स्थानीय अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने रविवार को दौराई रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया और इस नई कड़ी के माध्यम से अजमेर को देश के पूर्वी हिस्सों से सीधे जोड़ने की दिशा में एक ऎतिहासिक कदम बताया।

नई रेल सेवा से मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

     इस ऎतिहासिक अवसर पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने ट्रेन के चालक और परिचालक दल का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया और ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों से संवाद कर उन्हें इस नई सेवा के लिए बधाई दी। संवाद के दौरान भागीरथ चौधरी ने कहा कि यह सेवा अजमेर संसदीय क्षेत्र सहित सम्पूर्ण राजस्थान के लिए एक नई यात्रा की शुरुआत है। नई ट्रेन सेवा का ठहराव किशनगढ़मदार जं.अजमेर और दौराई स्टेशनों पर रहेगाजिससे अजमेर संसदीय क्षेत्र के लाखों नागरिकों को झारखंडबिहारउत्तरप्रदेशदिल्लीहरियाणा सहित देश के कई राज्यों तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। यह सेवा श्रमिकोंछात्रोंव्यापारियों और आम यात्रियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी।

अजमेर क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई गत

     केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने इस महत्वपूर्ण रेल सुविधा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मोदी सरकार के सबका साथसबका विकाससबका वियवास और सबका प्रयास’ के संकल्प को साकार करती यह सेवा अजमेर क्षेत्र के विकास को नई गति देगी। शुभारंभ कार्यक्रम में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ानाभाजपा अजमेर देहात जिलाध्यक्ष श्री जीतमल प्रजापतिशहर अध्यक्ष श्री रमेश सोनीनगर निगम उपमहापौर नीरज जैनउत्तर पश्चिम रेलवे के डीआरएम राजू भूतड़ारेलवे और प्रशासन के अधिकारीभाजपा पदाधिकारीकार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!