*इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसाइटी की अभिनव पहल*

विश्व मित्रता दिवस पर  अधिकारियों के मधुर गीतों से लहरिया उत्सव गुलज़ार हुआ
अजमेर 04 अगस्त 2025 / सप्ताह भर की थकान और कार्य तनाव से मुक्ति के लिए संगीत एक प्रभावी माध्यम है — इसी उद्देश्य से इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी द्वारा विश्व मित्रता दिवस की पूर्व संध्या पर‘लहरिया उत्सव’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी विभागों — शिक्षा, चिकित्सा, इंश्योरेंस, रोडवेज, आरटीओ, रेलवे — से जुड़े अधिकारियों ने अपनी मधुर प्रस्तुति से कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया। मिले सुर मेरा तुम्हारा की 78वीं कड़ी में लोहागल रोड स्थित एक होटल में एकल और युगल गीतों में खैयाम, गुलज़ार,  शम्मी कपूर, किशोर कुमार, मोहम्मद रफ़ी, के.के., मीना कुमारी और सुनिधि चौहान जैसे दिग्गजों के गीतों की सुरीली प्रस्तुतियाँ दी गईं ।
डॉ लाल थदानी संस्थापक मुख्य संरक्षक ने संस्था के सामाजिक उपयोगी उद्देश्यों पर प्रकाश डाला । मंच पर उपस्थित सम्माननीय अतिथियों श्री महेन्द्र सिंह रलावता, दृष्टि राय, प्रेम आनंदकर, राजेश आनंद, विजय कुमार शर्मा ने संस्था के संस्थापक डॉ. लाल थदानी, कुंज बिहारी, रश्मि शर्मा, डॉ. दीपा थदानी, गोपेंद्र सिंह राठौड़, अशोक दरयानानी, ऊषा मित्तल आदि के प्रयासों की सराहना की।
अतिथियों ने अपने उद्बोधन में  संस्था के उद्देश्य: “संगीत है साधना, संगीत है चिकित्सा” — इसी मूल मंत्र को आत्मसात करने पर बल दिया । उन्होंने प्रशंसा व्यक्त की की संस्था आज उन लोगों के लिए भी प्रेरणा है जो तनाव, अवसाद या गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। कला संस्कृति और नृत्य के माध्यम से अजमेर का नाम रोशन करने वाली दृष्टि राय   को अजमेर की सांस्कृतिक पहचान के रूप में “माता की चुनरी” ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। विजय कुमार शर्मा द्वारा प्रस्तुत कविता “दो कदम तुम भी चलो, हम भी चले” ने विशेष सराहना प्राप्त की। संस्था के सदस्यों ने अतिथियों को मोतियों की माला पहनाकर स्वागत किया गया और पर्यावरण संदेश स्वरूप पौधा भेंट किया गया। प्रेम आनंदकर, विजय कुमार शर्मा एवं अब्दुल सलाम कुरैशी को ब्लॉग लेखन के माध्यम से सामाजिक जागरूकता फैलाने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। प्रस्तुतियों में सदस्यों के अलावा आलोक वर्मा, गिरीश गुप्ता, डॉ. अभिषेक माथुर, लता शर्मा, डॉ. सुमन कविया,  विनीता चौहान, डॉ एस एन भट्ट, डॉ चटर्जी डॉक्टर प्रभा सक्सेना, दिनेश पवार ,करुणा टंडन, सरवर खान , वंदना मिश्रा , कुमकुम जैन मीना कंजानी , सुरेश शर्मा, नीरज मिश्रा, हेम वर्मा, बृजभूषण शर्मा, लक्ष्मण हरजानी,  मंजू टेकचंदानी सहित अन्य कई प्रतिभागीयों ने प्रभावित किया।
अंत में विजय हल्दानिया के  साथ सभी सदस्यों के आने वाला पल जाने वाला है सामूहिक गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।
*डॉ. लाल थदानी*
संस्थापक मुख्य संरक्षक IIMLS
इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी
8005529714

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!