*महिलाओं को प्रशिक्षित कर ही लोक कला मांडना का विकास एवं संवर्धन*

 अजमेर दक्षिण की विधायक श्रीमती अनीता भदेल की अगुवाई में  आयोजित मातृ शक्ति मानसून फेस्ट 2025 में
कार्यक्रम की  मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष माननीय विजया किशोर रहाटकर जी एवं राजस्थान की उपमुख्यमंत्री सुश्री दिया कुमारी जी को लोक कला संस्थान केसंजय कुमार सेठी ने राजस्थानी मांडणा की पेंटिंग भेंट की l उप मुख्यमंत्री ने राजस्थानी लोक कला के संवर्धन एवं विकास पर चर्चा की  l साथ ही में लोक कला मांडना के  स्कूली बालिकाओ  के लिए प्रशिक्षण शिविर  आयोजित करने के लिए कार्य योजना बना कर जयपुर आकर मिलने को कहा l माननीय विधायिका श्रीमती भदेल ने पिछले वर्षों में अजमेर में आयोजित विभिन्न प्रशिक्षण शिविर एवं कार्यशालाओं के बारे में उपमुख्यमंत्री को जानकारी दी l
मातृशक्ति  मेले में लोक कला संस्थान द्वारा राजस्थानी मांडणा की प्रदर्शनी  आयोजित की गई जिसमें महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा निर्मित मांडना पर आधारित उत्पादों को प्रदर्शित किया गया  l प्रदर्शनी के दौरान श्रीमती प्रियंका सेठी एवं श्रीमती मीनाक्षी मंगल ने सहयोग प्रदान किया l
error: Content is protected !!