श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में साधारण सभा एवं जिला आयोजना समिति बैठक का किया गया आयोजन

दिनांक 04.08.2025। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख, अजमेर ग्रामीण विकास को लेकर दृढबद्ध है श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक का आयोजन जिला परिषद अजमेर के सभागार में किया गया। बैठक का प्रारम्भ जिला प्रमुख महोदया की अनुमति से श्री राम प्रकाष मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर द्वारा किया गया। साधारण सभा की बैठक में गत बैठक के कार्यवाही विवरण की तथा लिये गये निर्णयों की अनुपालना की पुष्टि एवं चर्चा, पन्द्रहवे वित आयोग 2025-26 का अनुमोदन, निजी आय से किये गये आय-व्यय का अनुमोदन सहित अन्य विषय पर चर्चा की गई।
बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग, चिकित्सा, बिजली सहित अन्य विभागों के बिन्दुओं पर विभागवार चर्चा की गई।
1. श्री हंगामी लाल चौधरी उप जिला प्रमुख द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में हुये खराबे की राशि राज्य सरकार से दिलवाने की मांग की गई।
2. सम्मानीय सदस्यगण द्वारा किशनगढ़ व अंराई क्षेत्र में सार्वजनिक निर्माण विभाग की सड़को की बबूल कटाई कराने की मांग की गई।
3. सम्मानीय सदस्यगण द्वारा चिकित्सा विभाग द्वारा किये गये प्रतिनियुक्ति आदेशो व विगत माह में संविदाकार्मिको के पदस्थापन की सूची से सदन को अवगत कराने की मांग की गई।
4. श्री जगदीश गौरा एवं गणेश गुर्जर जिला परिषद सदस्य द्वारा किशनगढ़ क्षेत्र में सोनोग्राफी जांचो की संख्या बढ़ाने व गरीब जनता को लाभ दिलाने की मांग की गई।
5. श्री जगदीश गौरा जिला परिषद सदस्य द्वारा बबायचा से रोड़ावास सड़क की नवीन स्वीकृती जारी करने की मांग की गई ताकि ग्रामीणजन को राहत प्रदान हो सके।
6. श्री दिलीप पचार जिला परिषद सदस्य द्वारा जेठाना से मकरेड़ा तथा दांतड़ा से मकरेड़ा की टूटी हुई सड़को की मरम्मत कराने की मांग की गई।
7. श्री दिलीप पचार जिला परिषद सदस्य द्वारा सराधना चिकित्सालय एवं जेठाना चिकित्सालय में चिकित्सकों की नियुक्ति नही हो रखी है जिससे ग्रामीणजन को चिकित्सा हेतु इधर-ऊधर भटकना पड़ता है। चिकित्सकों के पदस्थापन करवाने की मांग की गई।
8. श्री जगदीश गौरा जिला परिषद सदस्य द्वारा जनाना चिकित्सालय के बाहर हो रही तारबंदी व फ्लैक्स बैनरो को तत्काल हटाने की मांग की गई ताकि आये दिन हो रही दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
जिला प्रमुख द्वारा बैठक के समापन में सभी जिला स्तरीय अधिकारीयों को जनता के कार्यो को प्राथमिकता देकर समय पूर्व ही करने के निर्देश दिये एवं माननीय सदस्यगण द्वारा बताई जा रही ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को सदस्यगण द्वारा समन्वय स्थापित कर निस्तारण करने के निर्देश दिये ताकि जनप्रतिनिधिगण भी अपने क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कर ग्रामीणजन को अवगत करा सके साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों को ईमानदारी से कार्य करने व नियमित ग्रामीण क्षेत्रो का निरीक्षण करने के निर्देश प्रदान किये।
जिला प्रमुख द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने का आग्रह किया।

जिला प्रमुख महोदया की अध्यक्षता में जिला आयोजना समिति की बैठक का किया गया आयोजन
दिनांक 04.08.2025 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा जी, जिला प्रमुख महोदया की अध्यक्षता में जिला आयोजना समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम बैठक में श्रीमती रुद्रा रेणु, संयुक्त निदेशक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी व सदस्य सचिव, जिला आयोजना समिति ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की माह जून, 2025 तक की विभागों की योजनाओं की वित्तीय व भौतिक प्रगति से अवगत कराया तथा समीक्षा की गई। समीक्षा में कृषि विस्तार के दो बिन्दुओं, पशुपालन, एवीवीएनएल, उद्योग विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, आईसीडीसी व पशुपालन विभाग की योजनाओं व कार्याें की प्रगति 75-100 प्रतिशत तक रही, इन विभागों की सराहना की गई।
विद्युत विभाग, स्वच्छ भारत, मिशन, पीएचईडी, राजीविका की कुछ योजनाओं में राज्य स्तरीय रैंकिंग में अग्रणी 5 स्थान पर हैं, जिनकी प्रगति की सराहना करते हुए आगे भी अनवरत बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया। रसद विभाग, चिकित्सा विभाग, उद्योग, पंचगौरव की प्रगति सन्तोषजनक रही। जिन विभागों की मासिक एवं वार्षिक उपलब्धि न्यून रही उन्हें अभी से कार्य योजना बनाकर इस वित्तीय वर्ष के आगामी शेष माहों में लक्ष्यानुरूप उपलब्धि अर्जित करने हेतु अध्यक्ष महोदया द्वारा निर्दशित किया गया।
15वां वित्त आयोग व राज्य वित्त आयोग षष्ठम वित्तीय वर्ष 2025-26 की ब्लॉकवार वित्तीय व भौतिक प्रगति की समीक्षा की गई। जिन ब्लॉक्स की ज़िले के औसत से प्रगति कम रही, उन ब्लॉक्स को इस वित्तीय वर्ष में शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने हेतु अध्यक्ष महोदया ने निर्देशित किया तथा शेष कार्याें को शीघ्र प्रारम्भ कर पूर्ण करने व प्रगतिरत कार्याें को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
15वें वित्त आयोग टाइड एवं अनटाइड फण्ड अन्तर्गत वर्ष 2025-26 में जिला परिषद मद में प्राप्त होने वाली अनुदान राशि का अनुमोदित जिला पंचायत विकास योजना, प्लस क्च्क्च् में 509.75 लाख (5 करोड़ 9 लाख 75 हजार रुपये) के कार्य लिए गए।
गुरु गोलवलकर आकांक्षी ब्लॉक विकास योजनान्तर्गत माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा की गई बजट घोषणा (वर्ष 2025-26) के तहत अजमेर जिले में भिनाय ब्लॉक व ब्यावर जिले में मसूदा ब्लॉक आकांक्षी ब्लॉक के रूप में चयनित है। 6 विभागों के 39 मानव एवं सामाजिक संकेतकों में बेहतर प्रदर्शन कर विकसित ब्लॉक्स के समकक्ष आने हेतु सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों व जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए तथा बेसलाइन डेटा व ब्लॉक विकास रणनीति के आधार पर उक्त सूचकांकों में प्रारम्भ से ही नवाचारों के आधार पर अपने ब्लॉक्स को विकसित ब्लॉक्स के समकक्ष लाने का प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया। जिससे कि सबका साथ व सबका विकास हो सके तथा उक्त ब्लॉक्स नीति आयोग व राज्य सरकार से बेहतर प्रदर्शन के आधार पर सम्मानित होकर विकास कार्याें हेतु पुरस्कार स्वरूप राशि प्राप्त कर सकें।
वित्तीय समावेशन के संतृप्ति शिविरों का आयोजन 01 जुलाई, 2025 से 30 सितम्बर, 2025 तक सभी ब्लॉक्स की 239 ग्राम पंचायतों में प्रस्तावित हैं। जिले में अब तक 83 शिविर आयोजित हो चुके हैं। सभी विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया व प्रगति से अवगत कराया तथा जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि ग्राम सेवक, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को जागरुक करके उनकी ग्राम पंचायतों व ब्लॉक में बैंकिंग व सामाजिक योजनाओं- च्डश्रक्ल्ए च्डश्रश्रठल्ए च्डैठल्ए ।जंस च्मदेपवद ;।च्ल्द्धए त्म.ज्ञल्ब् आदि में पात्र वंचित नागरिकों को अधिाधिक नामांकित कर इन योजनाओं का आपसी समन्वय, सहयोग, प्रचार-प्रसार व जन सहभागिता से लाभ दिलाने का प्रयास करने हेतु भी निर्देशित किया गया।
अध्यक्ष महोदया ने निर्देशित किया कि सभी सम्बंधित विभाग योजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति, मात्रात्मक व गुणात्मक उपलब्धि के साथ शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित किया जाना सुनिश्चित करावें। विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रेषित की जाने वाली सूचनायें/प्रगति जिला स्तर के विभागीय सक्षम अधिकारी से जांच/पुष्टि उपरांत निर्देशानुसार प्रत्येक माह की 1 तारीख तक आवश्यक रूप से जिला योजना प्रकोष्ठ को प्रेषित करावें, ताकि जिला स्तर से वांछित प्रगति सूचना संकलित तैयार कर उच्चाधिकारियों से अनुमोदन उपरान्त निर्धारित समय पर उच्चाधिकारियों व सम्बन्धित विभागों तथा राज्य सरकार को प्रेषित की जा सके।
अन्त में बैठक सधन्यवाद समाप्त हुई।

श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर एवं षिवभक्त भंवरसिंह पलाडा द्वारा जिला परिषद में जिलेष्वर महादेव मन्दिर में सहस्त्र धारा का किया गया आयोजन
दिनांक 04.08.2025 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख एवं षिव भक्त श्री भंवर सिंह पलाडा द्वारा जिला परिषद अजमेर में स्थित जिलेष्वर महादेव मन्दिर पर प्रत्येक वर्ष श्रावण मास में सहस्त्र धारा का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में आज जिलेष्वर महादेव मन्दिर में श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर, श्री भंवरसिंह पलाडा के सान्निधय में सहस्त्र धारा का आयोजन किया गया। सहस्त्र धारा में श्रीमती अनिता भदेल विधायक अजमेर दक्षिण, श्री षिवराज जी विभाग प्रचारक, श्री जीतमल प्रजापत भाजपा देहात अध्यक्ष, श्री धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ पूर्व आर.टी.डी.सी. अध्यक्ष, श्री दीनबन्धू जी चौधरी, प्रधान सम्पादक दैनिक नवज्योति, श्री नेमीचंद जी उपाधीक्षक, श्री सी.आर.मीणा पूर्व आई.ए.एस. अधिकारी, श्री शक्ति सिंह राठौड़ संभागीय आयुक्त अजमेर संभाग, श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ अतिरिक्त जिला कलक्टर अजमेर शहर, श्री षिवराज सिंह पलाडा, युवा भाजपा नेता, श्री राम प्रकाष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला अजमेर सहित सम्मानीय सदस्यगण एवं प्रधानगण सहित जिला परिषद अजमेर के अधिकारीगण एवं हस्तानान्तरित विभाग के अधिकारिगण एवं कर्मचारीगण सहस्त्र धारा में उपस्थित रहें।

दीपक कादीया
7737597589

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!