प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा तीन देवियों की चैतन्य झाकी सजाई गई

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा श्री श्याम कॉलोनी रामगंज द्वारा डी ए वी कॉलेज में लगाए गए मानसून फेस्टिवल के अंतर्गत तीन देवियों की चैतन्य झाकी सजाई गई इस अवसर पर राजस्थान की लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री दिया कुमारी जी राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष माननीय विजया रहाटकर ताई और अजमेर की लोकप्रिय विधायिका एवं कार्यक्रम संयोजिका अनिता भदेल जी ने दीप प्रज्वलित कर झांकी का शुभारंभ किया। उपमुख्यमंत्री महोदया ने सरलता से उन झांकियां के प्रति उत्सुकता दिखाते हुए पूछा कि यह सजीव है और उन्होंने मेडिटेशन द्वारा इस एकाग्रता का अनुभव कराने वाली चैतन्य देवियों की सराहना की। तत्पूर्व बीके संचिता बहन ने तिलक लगाकर स्वागत किया। बीके रूपा बहन द्वारा ईश्वरीय प्रसाद एवं सौगात दी गई। इस अवसर पर बी के योगिता बहन, प्रेम भाई, सुजान भाई,दीपेश भाई, घनश्याम भाई डॉक्टर प्रदीप एवं डॉक्टर सुजाता मौजूद रहे।कार्यक्रम संयोजिका अनिता भदेल जी के सानिध्य में मंच से मानसून फेस्टिवल का गुब्बारे उड़ा कर आगाज करते हुए माननीय उपमुख्यमंत्री राजस्थान दिया कुमारी जी महिला आयोग अध्यक्ष विजया राहट कर ताई महिला एवं बाल विकास मंत्री मंजू वाघमारे जी विधायिका लाडपुरा कल्पना जी, विधायिका राजसमंद दीप्ति किरण माहेश्वरी जी, जिला प्रमुख सुशील कुमार पलड़ा जी, ब्रह्माकुमारी रूपा बहन
बी के रमेश।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!