अजमेर 05 अगस्त। अजमेर जिला राईफल ऐशोसेशन के तत्वावधान में आगामी 7 से 9 अगस्त तक लोहागल रोड़ स्थित करणी स्पोर्टस् शूंटिग एकेडमी पर 10वीं जिला राईफल शूटिंग का आयोजन किया जायेगा।
जिला राईफल शूटिंग ऐशोसेशन के अध्यक्ष के अनुसार तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शंुभारभ गुरूवार 7 अगस्त प्रातः 9 बजे होगा। उद्द्याटन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान धरोहर प्रद्यौन्नति के पूर्व सदस्य एवं समाज सेवी कंवल प्रकाश किशनानी होगें।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव हिम्मत सिंह राठौड के अनुसार विभिन्न वर्गों के मुकाबले होगें। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु शूटर अपना पंजीकरण लोहागल स्थित एकादमी कार्यालय में करा सकते है, उन्होनें बताया कि यूथ वर्ग 18 वर्ष से कम आयु वर्ग, जूनियर वर्ग में 21 वर्ष से कम सीनियर वर्ग, हैडीकैम्ट, लिटिल चैम्प व अन्य वर्गों के मुकाबले होगें।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक आमोल प्रताप सिंह, मनोज शर्मा, निर्मल सिंह होगें।
हिम्मत सिंह राठौड़
9783617171