दिनांक 05.08.2025 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवास एवं जिला परिषद आपके द्वार शिविरों के दौरान, जिला परिषद सदस्यगण, पंचायत समिति सदस्यगण, सरपंचगण, जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन द्वारा अजमेर जिले में विभिन्न जनउपयोगी कार्यो की मांग की गई थी। प्राप्त प्रस्तावों को जिला प्रमुख ने अति आवश्यक श्रेणी मे रखते हुऐ विभिन्न ग्राम पंचायतो जिनमें तबीजी, गोडियावास, गेगल, बीर, कडैल, अजयसर, चाचियावास, कायड, हटूण्डी, अरडका, कालानाड़ा, लाम्बा, भगवंतपुरा, कंराटी, चापानेरी, पाडलिया, एकलसिंगा, गुढ़ाखुर्द, धांतोल, पडांगा, बान्दनवाड़ा, भिनाय, बडली, खवास, जूनिया, लल्लाई, भीमडावास, कणोज, दौलतपुरा प्रथम, शिखरानी, नन्दवाड़ा, झाक, शिवनगर, खीरीयां, सूंपा, सुनारिया, ताजपुरा, सराना, सदारा, घटियाली, बाजटा, पीपलाज, आमली, मोतीपुरा, टिकावडा, देवाता, सुरडिया, भटसूरी, जेठाना, मांगलियावास, जसवंतपुरा, राजोसी, साम्प्रोदा, मावशिया में लगभग 65 सार्वजनिक शौचालयों के लिए 1 करोड 36 से अधिक राशि का अनुमोदन प्रदान किया गया है।
जिला प्रमुख ने कहां कि निरन्तर ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवास के दौरान सार्वजनिक शमशानों व विद्यालयों व सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय की उपयोगीता महसूस की गई जिसके उपरान्त स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत सामूदायिक शौचालयों के प्रस्ताव प्राप्त कर स्वीकृति जारी करने के निर्देश प्रदान किये गये। सामूदायिक शौचालयों निर्मित होने से सार्वजनिक स्थानों पर अधिक स्वच्छता का निर्माण होगा साथ ही ग्रामीणजन को प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होगा।
दीपक कादीया
निजी सहायक
जिला प्रमुख अजमेर
7737597589