माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान पूरक परीक्षा, 40 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे

अजमेर, 5 अगस्त। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से पूरक परीक्षा 2025 कल 6 से 8 अगस्त तक निर्धारित केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। इसका विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड की वेबसाईट पर अपलोड कर दिया गया है। यह परीक्षा समाप्ति 8 अगस्त तक प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक कार्यरत रहेगा। परीक्षा में 40 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे।

बोर्ड सचिव श्री कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि बोर्ड की पूरक परीक्षाएं कल 6 अगस्त से 8 अगस्त तक निर्धारित केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। बोर्ड पूरक परीक्षा-2025 का विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम एवं प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाईट पर अपलोड कर दिए गए है। सैकण्डरी स्तर पर 33130 एवं सीनियर सैकण्डरी स्तर पर 7100 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि पूरक परीक्षा संबंधी किसी भी शिकायत या समस्या के लिए कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क किया जा सकता है। शिकायत के साथ अपना पता, टेलिफोन, मोबाईल नम्बर अवश्य नोट करावें। परीक्षार्थियों के पूरक नामांकन तथा केन्द्र संबंधी समस्त जानकारी बोर्ड वेबसाईट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। बोर्ड कन्ट्रोल रूम के फोन नम्बर 0145-2632866, 2632867, 2632868 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!