छात्रसंघ चुनाव की बहाली को लेकर की शांतिपूर्ण भूख हड़ताल

शांतिपूर्ण भूख हड़ताल पर बैठने पर छात्रों ने की प्रषासन के दमनात्मक रवैया की निन्दा

आज दिनांक 06 अगस्त – छात्रसंघ चुनाव की बहाली की मांग को लेकर चल रहे पूरे प्रदेष में शांतिपूर्ण आंदोलन किया जा रहा है जिसके चलते संभाग के सबसे बड़े महाविद्यालय सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में भी छात्रसंघ चुनाव बहाल को लेकर आये दिन माननीय मुख्यमंत्री, माननीय विधायक व प्रषासन को पत्र सौप गये लेकिन कोई सकरात्म जवाब नहीं मिला जिसके चलते आज सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के बाहर छात्रों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से आंदोन व भूख हड़ताल की गई लेकिन छात्रों की हड़ताव व बात को दबाने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार दमनकारी प्रयास किए गये जिसकी समस्त छात्रो ने निन्दा की है लेकिन छात्रप्रतिनिधियों द्वारा यह धरना जारी रहेगा।
यह जानकारी देते हुए छात्रनेता लक्की जैन ने बताया कि छात्रों द्वारा चुनाव बहाल को लेकर महाविद्यालय के बाहर शांतिपूर्ण आंदोलन व भूख हड़ताल के लिए टेन्ट लगाये गये लेकिन भूख हड़ताल को समाप्त करने हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा आंदोलनकारियों पर जबरन दबाव बनाया गया, वहीं कॉलेज प्राचार्य द्वारा लाइट काटकर प्रदर्शनकारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। इसके अतिरिक्त, जब छात्र शांतिपूर्वक कॉलेज परिसर के बाहर टेंट लगाकर धरना देना चाह रहे थे, तो प्रशासन ने उसमें भी बार-बार अड़चनें डालीं, जो कि लोकतांत्रिक अधिकारों का सीधा हनन है जिसका सभी छात्र निन्दा करते है। यह आंदोलन पूर्णतया शांतिपूर्ण और छात्रहित में है, जिसका उद्देश्य छात्रसंघ चुनाव की बहाली सुनिश्चित करना है।
छात्रो ने प्रशासन से मांग की है कि आंदोलनकारियों की लोकतांत्रिक मांगों को गंभीरता से सुना जाए और उन्हें दबाने की बजाय संवाद एवं समाधान का रास्ता अपनाया जाए व शीघ्र ही छात्रसंघ चुनाव बहाल कराने के आदेष प्रदान किये जाये अन्यथा छात्रसंघ पदाधिकारियों का आन्दोलन जारी रहेगा।
इस दौरान भगवान सिंह चौहान पूर्व अध्यक्ष एम.डी.एस, मोहित मल्होत्रा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस, हनीश मारोतिया पूर्व अध्यक्ष, डॉ. सुनील लारा सचिव पीसीसी, लोकेश शर्मा, सागर मीणा, अभिषेक सैमसन जिलाध्यक्ष एन.एस.यू.आई, हेमंत पाल एवं मोहम्मद समीर आदि उपस्थित रहे।

    (लक्की जैन)
    छात्र-प्रतिनिधि

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!