जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
अजमेर : 06 अगस्त / *शिक्षकों के सभी केडर की विभिन्न मांगों पर शिक्षा मंत्रालय, राजस्थान सरकार द्वारा की गई वादा खिलाफी को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) द्वारा चलाए जा रहे प्रांतव्यापी आंदोलन के तहत जिला कलेक्ट्रेट पर विशाल प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।आंदोलन के प्रदेश उपाध्यक्ष भगवत डांगी ने बताया कि शिक्षा विभाग में राज्य सरकार द्वारा पूर्व में संगठन को शिक्षकों की विभिन्न मांगों पर विस्तृत वार्ता करने का लिखित आश्वासन दिया*
*था,लेकिन शिक्षकों की विभिन्न मांगों पर सकारात्मक रुख नहीं रखते हुए वादा खिलाफी की है।इस वादा खिलाफी को लेकर संगठन द्वारा प्रांतव्यापी आंदोलन चलाया जा रहा है। इसी के तहत आज राजस्थान का प्रत्येक जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया । संगठन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि आंदोलन के दूसरे चरण के तहत शिक्षा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र* *रामगंजमंडी, कोटा में 24 अगस्त को विशाल शिक्षक रैली का आयोजन किया जाएगा। इस शिक्षक रैली में संपूर्ण राज्य के सभी जिलों के शिक्षक भाग लेकर आक्रोश व्यक्त करेंगे। संगठन में जिला अध्यक्ष कैलाश चंद जैन के अनुसार संगठन के 26 सूत्रीय मांग पत्र में शिक्षक स्थानांतरण नीति बनाकर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानान्तरण करने,तृतीय श्रेणी शिक्षक पदोन्नति करने*
*सभी केडर की वेतन विसंगति दूर करने,पुरानी पेंशन योजना पूर्ण रूप से लागू करने, प्रतिवर्ष 1 जुलाई से पूर्व सभी विद्यालय भवनों का निरीक्षण करवाकर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा भवन सुरक्षा प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से जारी करने, व्यावसायिक शिक्षकों को नियमित करने*
*अध्यापक,वरिष्ठ अध्यापक, व्याख्याता, उप-प्राचार्य, प्रधानाचार्य को संपूर्ण सेवा काल में कुल चार एसीपी परिलाभ 7-14-21-28 वर्ष पूर्ण करने पर देने,कंप्यूटर अनुदेशक का कैडर रिव्यू कर इनका पदनाम कंप्यूटर शिक्षक करने,प्रबोधक का पदनाम अध्यापक करने,रविवार को प्रतियोगी परीक्षा में कार्य करने की एवज में क्षतिपूर्ति अवकाश देने पीईईओ को हार्ड ड्यूडी अलाउंस देने,शिक्षकों को BLO ड्यूटी से पूर्णतया मुक्त करने,शिक्षकों को ग्रामीण भत्ता देने सहित शिक्षकों के सभी कैडर की कई प्रमुख मांगे शामिल है। आज का विशाल प्रदर्शन संगठन की सारंक्षिका सावित्री शर्मा के नेतृत्व में हुवा ज्ञापन देने हेतू कई शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज कराई जिसमे जाकिर ख़ान, रामलाल शर्मा,दीपक वेष्णव,अमित शर्मा, पुरुषोत्तम सैनी, जितेंद्र सिंह, हरिओम शर्मा, संजय यादव शत्रुघ्न सिंह राठौड़, रमेश कुर्मी, नोरत मल नायक, ललित कुमार, अनिल पुरोहित, शंकर लाल खटीक,सहित कई शिक्षक शामिल हुए यह जानकारी मीडिया प्रभारी रामनारायण रावत ने दी*