नसीराबाद । आज नसीराबाद हनुमान चौक स्थित उड़ान स्कूल के विशेष बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल डॉ रवि पथरिया ने बताया कि उड़ान स्कूल मे विशेष बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे विशेष बच्चों ने अपने मन उमड़ रहे रंगों को चित्रकारी रूप दिया, जिसे देखकर वंहा उपस्थित सभी लोग आत्ममुग्ध हो गए।
इस कार्यक्रम को भारतीय सेना द्वारा करवाया गया, जिसने सभी बच्चों को सेना द्वारा उपहार दिये गए एवं बाद मे सेना द्वारा सभी बच्चों व अभिभावकों का भोजन कराया गया, कार्यक्रम मे सभी को प्रोजेक्टर पर एक फ़िल्म दिखाई गयी जिसमे स्कूल मे संचालित कार्यक्रम व बच्चों द्वारा कि गई गतिविधियों का प्रदर्शन हुआ जिसे देख कर वहां सभी मौजूद लोग भावूक हो गए, कार्यक्रम मे स्पीच थेरेपिस्ट भारती नागवान, विशेष शिक्षक पांचू सिंह उपस्थित रहे।