विषेष बच्चे मनाएंगे रक्षाबंन्धन

शुभदा संस्था के विषेष बच्चे कल अपने विषेष अंदाज में रक्षाबंन्धन का त्यौहार मनाऐगें। कोटड़ा स्थित शुभदा की विषेष दुनिया के बच्चों के साथ अजमेर शहर के प्रमुख प्रषासनिक अधिकारी, सामाजिक संस्थाए, प्रमुख स्कूल, और समाज सेवी विषेष रक्षा बंधन के त्यौहार में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में शुभदा के विषेष बच्चे अपने खास अंदाज में विषेष अध्यापक के साथ अतिथियों को राखी बांधेगे और राखी के बांधे गए प्रत्येक गांठ के साथ अपने रक्षा करने का वचन लेंगे। कार्यक्रम में विषेष बच्चों द्वारा नृत्य और अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाऐंगे।
स्थानः- 45/100 तेजा चौक,
फ्लोरेंस अपार्टमेंट के पीछे, कोटड़ा अजमेर (राज.)
समयः- 11ः00 बजे

अपूर्व सेन
9460789744

error: Content is protected !!