जिला राइफल शूटिंग में दिखा रहे युवा शूटर अपनी प्रतिभा
करणी स्पोर्ट्स शूंटिंग अकादमी में तीन दिवसीय प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ
अजमेर 7 अगस्त।
खेल जगत में अपार संभावनाएं उपलब्ध है जहां युवा पीढ़ी समर्पित भाव एवं परिश्रम के साथ अपने जीवन लक्ष्यों को साकार कर सकती है। समय परिवर्तन के साथ समाज का नजरिया भी अब खेलों के प्रति बदल रहा है।
राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के पूर्व सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी ने गुरुवार को लोहागल रोड स्थित करणी स्पोर्ट्स शूंटिंग अकैडमी पर आयोजित तीन दिवसीय जिला राइफल शूटिंग प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वहां उपस्थित युवा पीढ़ी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से उपलब्ध इस तरह की परिस्थितियों में युवा पीढ़ी एक खिलाड़ी, प्रशिक्षक एवं खेलों से जुड़े अन्य उपलब्ध करियर को चुन सकते हैं। उन्होंने सरस्वती वंदना के पश्चात रेंज पर अचूक निशानेबाजी का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। यह प्रतियोगिता 7 से 9 अगस्त तक आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर समारोह के अध्यक्ष पूर्व अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल जगत के खिलाड़ी एवं तकनीकी अधिकारी रहे विनीत लोहिया ने युवाओं का आह्वान किया कि वह वर्तमान में उपलब्ध सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाते हुए राज्य और देश का नाम रोशन करें। समय परिवर्तन के साथ खेलों में भी व्यापक भविष्य उपलब्ध है।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव हिम्मत सिंह राठौर के अनुसार इस प्रतियोगिता में छः वर्गों के अलग-अलग मुकाबले आयोजित होंगे जिसके आधार पर जिला राइफल शूटिंग टीमों का चयन भी किया जाएगा। अति आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से युक्त इस रेंज पर तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 500 से भी अधिक युवा छात्र-छात्राएं एवं अन्य वर्ग के निशानेबाज भाग लेंगे। इसमें शहर की सभी प्रमुख शिक्षण संस्थाएं एवं अन्य टीमों के प्रतिभागी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
इस अवसर पर जिला राइफल शूंटिंग एसोसिएशन के सचिव हीरालाल चौधरी, उपाध्यक्ष वाहिद खान, मनोज शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक अमोल प्रताप सिंह, अभिषेक कुंडीर एवं आयोजन समिति के विभिन्न पदाधिकारी मौजूद रहे।
सचिव हीरालाल चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के अलग-अलग मुकाबलों में 160 स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक समापन समारोह पर प्रदान किए जाएंगे।