श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में प्राचार्य डाॅ. आर.सी. लोढा के निर्देशन में आज दिनांक 07.08.2025 को रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में ‘राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम’ के अंतर्गत महाविद्यालय स्तर पर पांच किलोमीटर की मैराथन (रेड रन प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया । मैराथन की शुरुआत महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ आर. सी. लोढा द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई, जिसमे महाविद्यालय की लगभग 100 छात्राओं ने भाग लिया ।
रेड रिबन अधिकारी निधि पंवार ने छात्राओं को एड्स जागरूकता संबंधी जानकारी दी तथा रेड रिबन क्लब अधिकारी डाॅ रीना ठाकुर ने परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम स्थान पर डिंपल रावत, द्वितीय स्थान पर विनिषा रावत एवं किरण काठात तथा तृतीय स्थान पर पायल रही । शिक्षण समिति के सचिव डाॅ नरेन्द्र पारख ने विजेता छात्राओं को शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर महाविद्यालय की अकादमिक प्रभारी डाॅ नीलम लोढ़ा ने दौड़ को स्वास्थ्य के लिए लाभदायक बताते हुए विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया तथा सभी का आभार जताया ।
प्रतियोगिता में महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
