‘रक्षाबन्धन’ के उपलक्ष में गुरूवार 07 अगस्त, 2025 को शुभदा स्पेशल वर्ल्ड के विशेष बच्चों ने रक्षासूत्र पर्व मनाया। इस पावन पर्व को आज शुभदा स्पेशल के विशेष बच्चों के साथ मनाने राजगुरू महामण्डलेष्वर स्वामी विषोकानन्द भारती जी एवं अजय शर्मा जी, (से. नि. जिला जज) तथा समाजसेवी व उद्योगपति भंवरसिंह जी पलाड़ा ,एवं नार्थ वेस्टन रेलवे मजदूर संघ के अध्यक्ष एस. आई. जैकब व युनियन के सदस्य हेमन्त कुमार, राजेन्द्र यादव, अनिष, वाजपेयी इस कार्यक्रम में शामिल हुऐ जिनका संस्था की सह संस्थापिका साधना सेन व मुख्य कार्यकारी आधिकारी अपूर्व सेन ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया। राजगुरू विषोकानन्द जी महाराज ने इन बच्चों के अपना अषिवार्द देते हुऐ कहा कि इन विषेष बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिये ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए जिस से इन विषेष बच्चों का सर्वागीण विकास हो सके।
माहेष्वरी पब्लिक स्कूल के बच्चें और इनके इचांर्ज मिलन टंडन, भावेष शर्मा तथा आर्दष विद्या निकेतन के बच्चें व प्राधनाध्यापक भुपेन्द्र जी भी इस कार्यक्रम शामिल हुऐ इन विशेष बच्चों ने माहेष्वरी पब्लिक स्कूल के बच्चों व आर्दष विद्या निकेतन के बच्चों को राखी बांधकर अपनी रक्षा करने का वचन इन से लिया तथा इन बच्चों ने भी शुभदा स्पेशल वर्ल्ड के विषेष बच्चों को राखी बांधकर खुद को गौरवान्वित महसूस किया। साथ ही माहेष्वरी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने वंदना का गायन किया। तथा साथ ही शुभदा स्पेशल वर्ल्ड के बच्चों ने भी ‘आयो रे म्हारो डोलना गाने पर डांस’ प्र्रस्तुत कर सबको मोहित कर लिया।
इसके साथ इस कार्यक्रम मे उद्योगपति राजकुमार पोकरणा, उद्योगपति विजय जैन, अन्षु बंसल, राजकुमारी पाडें, महिला कल्याण संगठन उत्तर पष्चिम रेलवे अध्यक्ष रिकंल भुतरा, सचिव ज्योति, कोषाध्यक्ष सुषमा चौधरी, लांयन्स क्लब के अध्यक्ष रीना, भावना, कोषाध्यक्ष प्रिया, अर्पण फाउडेषन से कामया कुमावत, इस रक्षाबंधन के पर्व को विशेष बच्चों के साथ मनाने आये। विशेष बच्चों को पूर्ण विश्वास था कि सभी महानुभव इनका हाथ थामकर इन्हें आशीर्वाद देगें, जिससे इन विशेष बच्चों को शैक्षणिक व सामाजिक स्तर में आगे बढने में सहयोग मिल सकें।
साथ ही रेलवे यूनियन के सचिव मोहन चेनानी, समाजसेवी भरत छबलानी, लायन्स क्लब के अध्यक्ष अषोक जैन, सचिव मनीष शर्मा, माध्यमिक षिक्षा बोर्ड अजमेर के डीप्टी सचिव सजींव श्रीवास्तव, श्री श्याम फाउडेषन की अध्यक्ष प्रिंयका, शालिनी, को भी शुभदा के विशेष बच्चों ने रक्षासूत्र बांध कर स्वयं के सम्मान की रक्षा का वादा लिया व खुद को गौरवान्वित महसूस किया। इस पावन पर्व में रक्षासूत्र सूत्र बांधवाने वाले अतिथि भी उत्साहित हुऐं।
इसके साथ ही सोमरत्न आर्य ने सभी आऐ हुऐ अतिथियों को शुभदा संस्था के बारे में अवगत कराते बताया कि शुभदा संस्था अजमेर शहर में मानसिक विमंदित बच्चों के कल्याण हेतु कार्यरत है। संस्था विशेष बच्चों को जीने के लिए जरूरी ज्ञान और कौशल देकर इस योग्य बना रही है कि ये भी सम्मान पूर्वक अपने बल पर सामान्य जीवन जी सकें और समाज की मुख्य धारा से जुड सकें। कार्यक्रम मे मंच संचालन रेषम भागचन्दानी ने किया।
कार्यक्रम में ‘शुभदा’ संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपूर्व सेन ने पधारे हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग बनाए रखने की कामना की। कार्यक्रम में संस्था परिवार के सरोज, सुप्रभा, रेखा, ज्योति, मंनषा, विनिता सपना, आनंद, पिंटू, अंजली, पिंकी, संतोष, भुपेन्द्र वडेरा, मंजू, रेखा ने सहयोग किया।
शुभदा संस्थान में विशेष बच्चों को सामाजिक महौल में जुडे रहने के उद्देश्य से सभी सामाजिक उत्सव आयोजित करती है।
अपूर्वसेन
(मुख्य कार्यकारी अधिकारी)
9460789744