सावन में आस्था और हरियाली का संगम — USES Foundation ने किया बिल्व पत्र के पौधों का रोपण

यू एस ई एस फाउंडेशन (यूनिवर्सल साधना फॉर ईटरनल सेवा, मुंबई) की अजमेर टीम ने अपने ‘ग्लोबल ग्रीनिंग’ प्रोजेक्ट के अंतर्गत, 7 अगस्त 2025 को, G ब्लॉक, (माकड़वाली रोड) गार्डन एवं आसपास के क्षेत्रों में बिल्व पत्र के पौधों का रोपण किया। सावन माह के इस पावन अवसर पर आयोजन का उद्देश्य आध्यात्मिक आस्था के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना रहा।

‘ग्लोबल ग्रीनिंग’ परियोजना के अंतर्गत USES Foundation निरंतर पौधारोपण एवं हरित गतिविधियों को बढ़ावा देता रहा है। सावन माह के विशेष अवसर पर बेल पत्र के पौधों का रोपण किया गया, जो न केवल भगवान शिव को समर्पित एक पवित्र वृक्ष है, बल्कि यह प्रकृति के साथ हमारे गहरे संबंध का प्रतीक भी है।

इस कार्यक्रम में USES Foundation से जुड़े सदस्यों, स्वयंसेवकों, सहभागी नागरिकों, इंटर्न्स और अन्य योगदानकर्ताओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। G ब्लॉक में रहने वाले जिम्मेदार नागरिकों — महेश्वरी जी और लक्ष्मीनारायण जी — ने विशेष रूप से आयोजन में सहयोग प्रदान किया। साथ ही, USES Foundation के सदस्यों अंशुमा यू एस पी, सुचिता चक्रवर्ती, दीपिका शर्मा और ममता जी ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इंटर्न्स महक शर्मा और हिमांशी राजपूत ने भी पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन किया।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को USES Foundation द्वारा “Responsible Citizen” बैज से सम्मानित किया गया। यह सम्मान पर्यावरण के प्रति उनके समर्पण, जागरूकता और ज़िम्मेदारी के भाव को प्रकट करता है। पौधारोपण जैसे कार्य न केवल पर्यावरण की सेवा हैं, बल्कि यह एक जागरूक और उत्तरदायी नागरिक होने की पहचान भी हैं।

इस अवसर पर USES Foundation की ओर से यह अपील की गई कि अधिक से अधिक लोग आगे आकर ऐसे आयोजनों में भाग लें और प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। यह पहल न केवल श्रद्धा और सेवा की अभिव्यक्ति है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित भविष्य का संकल्प भी है।

इस आयोजन में योगदान देने वाले सभी व्यक्तियों को USES Foundation द्वारा हार्दिक धन्यवाद।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!