अजमेर, दिनांक 09 अगस्त 2025
राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय, अजमेर में दिनांक 09 अगस्त 2025, शनिवार को संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन महाविद्यालय परिसर में प्रातः 8.30 बजे से प्रारम्भ होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी आयोजित की जाएंगी, जिनमें संस्कृत नाटक प्रस्तुति, श्लोक गायन प्रतियोगिता, संस्कृत भाषण, नृत्य एवं संगीत कार्यक्रम होगें। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं आम जनमानस में संस्कृत भाषा के प्रति जागरूकता, सम्मान एवं रुचि को बढ़ाना है। इस अवसर पर समस्त छात्र-छात्राएँ, अभिभावकगण एवं संस्कृतप्रेमी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगें।