उड़ान स्कूल मे मनाया रक्षाबंधन का पर्व

नसीराबाद । क़स्बे में स्थित उड़ान स्कूल में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया । स्कूल के प्रिंसिपल डॉ रवि पथरिया ने बताया कि
 मुख्य अथिति छावनी परिषद के अधिशाषी अधिकारी डॉ नितेश गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी ने स्कूल का दौरा किया व बच्चों कि कुशलशेम जानी, साथ ही डॉ नितेश गुप्ता व उनकी पत्नी कि तरफ से बच्चों को चॉकलेट व गिफ्ट दिए गए। स्कूल की विशेष बालिकाओं ने वंहा पर सभी के हाथ अपर रक्षाबंधन सूत्र बांधा व अधिशाषी अधिकारी ने स्कूल मे और ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम मे छावनी परिषद के जल विधुत फोरमैन सतीश कुमार व अन्य स्टाफ, स्पीच थेरेपिस्ट भारती नागवान व बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे। छावनी परिषद में डॉ नितेश गुप्ता के पद ग्रहण करने के बाद स्कूल का पूरी तरह से कायाकल्प कर दिया गया है, स्कूल को बहुत सुन्दर व विशेष बच्चों कि आवश्यकता को देखते हुए सुविधाजनक बनाया गया है।
error: Content is protected !!