रक्षा बंधन पर्व एंव भगवान श्रेयांसनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस

अजमेर 9 अगस्त, 2025 अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा अजमेर संभाग के महामंत्री कमल गंगवाल व संभाग संयोजक संजय कुमार जैन ने जानकारी दी कि आज शनिवार 9 अगस्त को पूरे भारतवर्ष में रक्षा बंधन पर्व एवं भगवान श्रेयांसनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया गया ।
गंगवाल व जैन ने बताया कि रक्षा बंधन के दिन 700 मुनियों पर उपसर्ग हुआ था तथा भगवान श्रेयांसनाथ भगवान सम्मेदशिखर जी से मोक्ष गये थे इस अवसर पर पूरे भारतवर्ष में जिन मन्दिरजी,नसियांजी, चैत्यालय अतिशय क्षेत्र, तीर्थक्षेत्र एवं जहां जहां मुनिराजों के चातुर्मास चल रहे है सभी जगह निर्वाण मोदक साधर्मीजनो द्वारा समर्पित किया गया तथा मन्दिरजी में जाकर रक्षा सूत्र मुनिराजो की पीछिका पर एंव भगवान के मुख्य द्वार पर बांधे  । गंगवाल ने बताया कि आज सवेरे इस अवसर पर सभी मंदिरों में नित्य नियम अभिषेक बृहद शांति धारा नित्य नियम पूजा अर्चना के साथ निर्वाण मोदक व 700 श्री फल अर्पित किये गए।
विजय पांड्या व मनीष पाटनी ने बताया कि आज श्रावण शुक्ल पूर्णिमा (9 अगस्त, 2025 शनिवार) के शुभ दिन षोडशकारण पर्व का प्रारम्भ, श्री श्रेयांसनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक, एवं रक्षाबंधन वात्सल्य पर्व है।*
आज ही के दिन पिछले सात दिनों से श्री अकम्पनाचार्य सहित 700 दिगम्बर मुनिराजों पर हो रहे घोर उपसर्ग का श्री विष्णुकुमार जी द्वारा निवारण किया गया था।*
आइए हम सभी साधर्मी जन लोक-मूढ़ता से दूर वास्तविक साधर्मी वात्सल्य पर्व मनाएं। लोक के सभी योग्य पात्र जीवों को निर्विघ्न, निरंतराय आहार हो, इस उत्तम आहार दान की भावना सहित ही आहार ग्रहण करे।
कमल गंगवाल
9829007484
अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा अजमेर संभाग महामंत्री

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!