भारतीय सेनाएं देश की सुरक्षा के साथ युवा पीढ़ी को बना रहीं है सुसंस्कृत -डॉ. वर्मा

10वीं जिला राइफल शूटिंग चैम्पियनशिप 500 शूटर्स ने जीते पदक
अजमेर 9 अगस्त, भारतीय सेनाएं देश की सुरक्षा के साथ युवा पीढ़ी को सुसंस्कृत बनाने में सदैव समर्पित रहती है। युवा सेन्य सेवाओं के माध्यम से भी अपना केरियर बनाते हुए राष्ट्र की सेवा कर सकते है।
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर के शिक्षा प्रभारी डॉ. अतुल वर्मा ने शनिवार को 10वीं जिला राइफल शूटिंग चैम्पियनशीप के समापन समारोह में युवाओं का आहवान किया कि जीवन में अपने उद्देश्य निर्धारित कर उन्हे अर्जित करने के लिए अनुशासन के साथ आगे बढ़े।
लोहागल रोड स्थित करणी स्पोटर्स शूटिंग एकेडमी पर आयोजित 3 दिवसीय प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें जिले के विभिन्न वर्गो में 500 से भी अधिक पुरूष-महिला, छात्र-छात्रा एवं अन्य वर्ग के शूटरों ने भाग लिया। विजेता शूटरों को अलग-अलग वर्ग में व्यक्तिगत एवं टीम चैम्पियनशीप के अन्तर्गत स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदकों के साथ प्रमाण पत्र वितरित किए गए। चयनित शूटर्स आगामी राजस्थान राज्य राइफल शूटिंग चैम्पियनशीप में अजमेर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
समारोह के अध्यक्ष राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के पूर्व सदस्य एवं समाज सेवा कंवल प्रकाश किशनानी इस अवसर पर कहां कि अन्तर्राष्ट्रीय एवं ओलम्पिक खेलों में भारतीय शूटरों के राइफल शूटिंग में शानदान प्रदर्शन ने इस खेल की लोकप्रियता को जन-जन तक पहुंचाया है। वर्तमान में इस खेल की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध होने से युवाओं को बेहतर प्रदर्शन करने के अवसर प्राप्त होंगे।
राजस्थान राज्य राइफल शूटिंग एसोसिएशन के सचिव शशांक कोरानी ने इस अवसर पर कहां कि इस खेल की बढ़ती लोकप्रियता ने अजमेर शहर को नई पहचान दी है। वर्तमान में शहर के अनेक संस्थानों पर राइफल शूटिंग की सुविधाएं उपलब्ध होने से युवा पीढ़ी का रूझान इस खेल की ओर तेजी से बढ़ रहा है। आगामी माह में जयपुर में होने वाले राजस्थान राज्य राइफल शूटिंग चैम्पियनशीप में 5000 हजार से अधिक शूटर भाग लेगें जो अपने आप में र्किती मान होगा।
समारोह के विशिष्ठ अतिथि सीआई अरविन्द सिंह चारण ने वहां उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहां कि वर्तमान परिसर में अभिभावकों की जिम्मेदारी बढ़ गई है, जहां अपने बच्चों को मोबाइल संस्कृति से दूर रखते हुए उनमें खेल के प्रति लगाव पैदा करते हुए मैदानों की ओर लाना होगा।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव हिम्मत सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 दिवसीय प्रतियोगिता में 500 से अधिक शूटरों ने भाग लिया। जहां अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के जूरी एवं निर्णायकों की देख-रेख में मुकाबले आयोजित किए गए। उन्होने बताया कि निर्धारित माप-दण्ड पूरा करने वाले शूटर आगामी राज्य प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर जिला सचिव डॉ. हीरालाल चौधरी ने भी सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन अन्तर्राष्ट्रीय बॉस्केटबॉल के तकनीकी अधिकारी एवं खिलाड़ी रहे विनीत लोहिया ने किया। समारोह में राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के बीएल गौदारा एवं भारतीय स्वामीमान के जिला प्रभारी यतीन्द्र शास्त्री ने विशिष्ट अतिथि में रूप में मौजूद रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक इस प्रकार रहे। अमोल प्रताप सिंह (अर्न्तराष्ट्रीय निर्णायक), अभिषेक पुंडिर, प्रियांशु तंवर, धर्मवीर प्रजापत, मैना चौधरी, आशीष चांडी एवं कार्तिक।
आयोजन समिति के सदस्य मनोज शर्मा, साहिब सिंह, डॉ. रतन यादव, डॉ. नाथूराम प्रजापत, किरण चौधरी, शेर सिंह बाघ, मंजित सिंह, प्रदीप गुर्जर, नितिन ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेट किए।
विजेता इस प्रकार है:-एयर राइफल पीपी साइट मास्टर्स – सैयद नबुल हसन, धीरेन्द्र कच्छावा, एयर पिस्टल मास्टर- कमल कुमार धवन, देवेन्द्र सिंह चौहान, एयर पीपी साईट एनआर मास्टर वुमैन – ब्रेनडाईन लेगा, पिप साईट मास्टर वुमैन- रणजीत कश्यप, सायरा अहमद, राइफल पीपी साईड सी. मैन – भाग्य वईन सिंह, विरल विशेष, श्री सयाल, राइफल पीप साईड जुनियर मैन,-साहिल यादव, कुशाल सिंह राठौड, हर्षवर्धन, राइफल पीप साईट यूनियर वैमन-प्रेरणा राव, राइफल पीपी साई यूथ मैन- करणी सिंह, शिवप्रताप सिंह राठौड, जगदीश मेघवाल, राइफल पीपी लाईट यूथ वुमैन-तमन्ना गौदारा, सोमिया सिंह, राइफल पीप साई राव थू मैन प्रीयांशु यादव, दिग्विजय सिंह, कृष्णा शर्मा राइफल पीप सा यूथ वुमैन- सोमिया सिंह, यति शर्मा, तेन्जल सुनारीवाल, पिस्टल सी. सैन- राजत गहलोल, दीपक राज कुमार, कुलदीप सिंह, एयर पिस्टल पी वुमैन- शालु चौधरी, स्वेता प्रजापत, जिण्यासा राठौड, एयर पिस्टल यथू मैन कार्तिक, धर्मवीर, पयर पिस्टल यूथ वुमैन-कार्तिक, एयर पिस्टल एण्डर 12 महासिंह, मयंक गुर्जर, सैयद अली जायद आदि विजेता रहे।

हिम्मत सिंह राठौड़
7976047189

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!