रक्षाबंधन सहित त्यौहारी सीजन में रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में भीड़ प्रबंधन और नियंत्रण हेतु रेल प्रशासन द्वारा विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं इसके अंतर्गत आज अजमेर स्टेशन पर चेकिंग स्टाफ और आरपीएफ स्टाफ की सहायता से स्टेशन पर यात्रियों को लाइन लगाकर प्रवेश कराया गया और लाइन लगाकर ही उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री बीसीएस चौधरी के अनुसार मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा के निर्देशों के अंतर्गत स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन हेतु विशेष प्रबंध किए गए हैं जिसके अंतर्गत “रेल मदद” पोर्टल पर सुरक्षा संबंधी शिकायतों की नियमित और विशेष निगरानी, सभी संबंधित विभागों, जैसे वाणिज्य, आरपीएफ, यांत्रिक और विद्युत विभाग के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के लिए मंडल स्तर पर वॉर रूम की स्थापना, ट्रेनों से अनधिकृत यात्रियों को उतारना, टीसी और आरपीएफ कर्मचारियों की मदद से यात्रियों की कतारें लगवाना विशेष रूप से सामान्य श्रेणी कोचों के सामने, आवश्कता होने पर स्टेशनों पर, टिकट वितरण के लिए अतिरिक्त काउंटर खोलना, यात्रियों को कोई असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए यात्री सुविधाओं के उचित संचालन की निगरानी, भीड़भाड़ जैसी स्थिति में अलर्ट जारी करने के लिए आरपीएफ कर्मचारियों के माध्यम से सीसीटीवी निगरानी, उच्च मांग वाली ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाना, स्पेशल ट्रेनों का संचालन जैसे उपाय शामिल हैं।
*मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर*