कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गाँधी के मिशन को जन जन तक पहुंचाकर चुनाव आयोग व भाजपा की मिलीभगत का पर्दाफाश करें

अजमेर 11 अगस्त (    ) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी जी द्वारा वोट चोरी का खुलासा करते हुए प्रस्तुति देने का वीडियो सभी जिला कांग्रेस कमेटी को अपने-अपने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शित करने के आदेश के क्रम में सोमवार को अजमेर देहात जिला कांग्रेस कमेटी व अजमेर के समस्त कांग्रेसजनों की और लायंस भवन, वैशाली नगर अजमेर में प्रोजेक्टर के माध्यम से राहुल गाँधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों व संदेश को प्रदर्शित किया गया l
इस अवसर पर आर टी डी सी के पूर्व अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राठौड़ ने उपस्थित सभी कांग्रेस जनों से आव्हान किया कि जब राहुल गाँधी भाजपा की तानाशाही और चुनाव आयोग की धांधली के खिलाफ जबरदस्त संघर्ष कर रहे हैं और इनकी मिलीभगत का पर्दाफ़ाश कर हैं तो हम सभी कांग्रेसजनों की जिम्मेदारी बनती है कि हम श्री राहुल गाँधी के मिशन को जन जन तक पहुंचाएं ताकि आमजन जागरूक होकर आगामी चुनाव में भाजपा को सबक सिखा सके, राठौड़ ने कांग्रेस के बी एल ए सहित अन्य कांग्रेसजनों से यह आव्हान भी किया कि सभी अपने अपने क्षेत्र की मतदाता सूची का बारीकी से निरीक्षण कर उसमें व्याप्त गड़बड़ियों को सामने लाएं तथा आगामी मतदाता सूची बनाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कोई वास्तविक मतदाता का नाम मतदाता सूची में आने से वंचित ना रहे और कोई फर्जी नाम मतदाता सूची में नही जुड़ सके l
अजमेर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार के काले कारनामों को उजागर करने का आव्हान किया उन्होंने कहा कि अब देश की जनता समझने लग गयी है कि देश और प्रदेश में भाजपा कैसे कैसे हथकंडे अपनाकर सत्ता हासिल कर रही है l
अजमेर डेयरी के अध्यक्ष व अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने बहुत गड़बड़ी की थी जिसकी शिकायत भी की गयी है और उसकी जाँच भी चल रही है बहुत जल्दी पर्दाफ़ाश होगा और सच्चाई सामने आयेगी l
कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ श्रीगोपाल बाहेती व नाथूराम सिनोदिया, अजमेर दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी रही व नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष गुलाम मुस्तफा, महासचिव पार्षद नौरत गुर्जर, अजमेर उत्तर क्षेत्र  के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद, अजमेर दक्षिण क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चंदन सिंह व लक्ष्मी धोलखेडिया, महिला कांग्रेस अध्यक्ष पार्षद लक्ष्मी बुंदेल, देहात कांग्रेस प्रवक्ता कमल वर्मा, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक, आरिफ खान, प्रिंस ओबीडाया, विश्राम चौधरी, सम्राट उंटडा, सौरभ बजाड, सत्य नारायण बटेसर, संजय जोशी, सुरेश भडाना, राजेश ओझा, रवि दग्दी, सुमीत मित्तल, कमल बैरवा, हेमंत जसोरिया, राजेश गोडीवाल, हमीद चीता, गणेश चौहान, निमेश चौहान, मनीष सेन, मुबारक चीता, हरि प्रसाद जाटव, मुकेश पंवार, मेहराज खान, निर्मल पारीक, विलायत अली, अशरफ अली सहित अनेक जिला, ब्लॉक व मंडल पदाधिकारी शामिल हुए l

शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
अजमेर उत्तर ब्लॉक बी
9414280962,7891884488

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!