दिनांक 11.08.2025 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख सदैव नवाचारों को अपनाते हुऐ ग्रामीण विकास को नई गति प्रदान की है जिला प्रमुख द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवास के दौरान गावों के युवाओं व बालक-बालिकाओं सहित ग्रामीणजन हेतु ओपन जिम की उपयोगिता महसूस की गई इस उपरान्त जिला स्तर पर ओपन जिम के प्रपोजल तैयार करवाकर, जिला परिषद सदस्यगण, जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन द्वारा प्रस्ताव चाहे गये प्राप्त प्रस्तावों को जिला प्रमुख ने अति आवश्यक श्रेणी मे रखते हुऐ तत्काल ही स्वीकृति जारी करने के निर्देश प्रदान किये गये। प्राप्त निर्देशों के कम्र में जिला प्रमुख द्वारा 1 करोड़ 73 लाख की राशि के 34 अनुमोदित ओपन जिमों की प्रशासनिक स्वीकृित मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर ने जारी की गई। स्वीकृत जिम जिनमें ग्राम पंचायत मांगलियावास के ग्राम अर्जुनपुरा जागीर के खेल मैदान में ओपन जिम, ग्राम पंचायत नन्दवाड़ा के ग्राम नन्दवाड़ा सरकारी स्कूल के खेल मैदान में ओपन जिम, ग्राम पंचायत पीसांगन के केशोलाव तालाब में निर्मित पाथवे पर ओपन जिम, ग्राम पंचायत राताकोट के ग्राम राताकोट में ओपन जिम, ग्राम पंचायत सरगांव के ग्राम नयागांव में देवनारायण मन्दिर के प्रांगण में ओपन जिम, ग्राम पंचायत सुनारिया के ग्राम सुनारिया में ओपन जिम, ग्राम पंचायत शिखरानी के ग्राम भूखरखेड़ा स्कूल मैदान में ओपन जिम, ग्राम पंचायत शौकलिया के ग्राम पीपरोली के नयागांव पीपरोली स्कूल में ओपन जिम, ग्राम पंचायत सिंगावल के राउमावि में ओपन जिम, ग्राम पंचायत सुहावा के ग्राम सुहावा के मैदान में ओपन जिम, ग्राम पंचायत ताजपुरा के राउमावि के खेल प्रांगण में ओपन जिम, ग्राम पंचायत टांकावास के राउमावि में ओपन जिम, ग्राम पंचायत बडली के ग्राम बडली में ओपन जिम, ग्राम पंचायत देवपुरा के ग्राम रूपपुरा के राजकीय विद्यालय में ओपन जिम, ग्राम पंचायत भिलावट के ग्राम भिलावट में ग्राम पंचायत भवन के पास ओपन जिम, ग्राम पंचायत बिडिक्च्यावास के ग्राम बिडिक्च्यावास में माताजी के बाड़ा के सरकारी विद्यालय में ओपन जिम, ग्राम पंचायत कुचील के ग्राम कल्याणीपुरा में ओपन जिम, ग्राम पंचायत चौसला/कालेड़ा कंवर जी के ग्राम कालेडा कंवर जी में सार्वजनिक विश्राम स्थली के पास ओपन जिम, ग्राम पंचायत खवार के राउमावि के खेल मैदान में ओपन जिम, ग्राम पंचायत जेठाना के राउमावि खेल मैदान बडा तालाब के पास ओपन जिम, ग्राम पंचायत जेठाना के आदर्श विद्यालय मन्दिर उमावि में ओपन जिम, ग्राम पंचायत कडैल के ग्राम रेवत के राजकीय विद्यालय के खेल मैदान में ओपन जिम, ग्राम पंचायत कुशायता के ग्राम बिसून्दनी में ओपन जिम, ग्राम पंचायत गुढ़ाखुर्द में बालाजी के पास गुढ़ाखुर्द में ओपन जिम, ग्राम पंचायत एकलसिंगा के ग्राम एकलसिंगा उद्यान में ओपन जिम, ग्राम पंचायत देवलियाकलां के ग्राम देवलियाकलां में तेजा चौक में ओपन जिम, ग्राम पंचायत पडांगा के ग्राम पडांगा खेल मैदान में ओपन जिम, ग्राम पंचायत नान्दसी के ग्राम नान्दसी के राजकीय विद्यालय में ओपन जिम, ग्राम पंचायत पाडलिया के ग्राम पाडलिया में ओपन जिम, ग्राम पंचायत पनेर के ग्राम मानपुरा के राजकीय विद्यालय मे ओपन जिम, ग्राम पंचायत नयागांव मीणा के राउमावि मीणो का नयागांव में ओपन जिम, ग्राम पंचायत लल्लाई के ग्राम लल्लाई में ओपन जिम, ग्राम पंचायत लोटियाना के राउमावि में ओपन जिम, ग्राम पंचायत पिचौलिया के राउमावि में ओपन जिम सहित अन्य ग्राम पंचायतो में अनुमोदित 34 विकास कार्यो की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की।
दीपक कादीया
(निजी सहायक)
जिला प्रमुख अजमेर
7737597589