‘‘हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता‘‘ अभियान 2025 : नगर निगम द्वारा आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम

अजमेर, 11 अगस्त। ‘‘हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता‘‘ अभियान 2025 के अंतर्गत नगर निकायों में विभिन्न गतिविधियां 2 अगस्त से 15 अगस्त के मध्य विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसकी निरन्तरता में नगर निगम अजमेर द्वारा अभियान के तहत सोमवार को स्वच्छता एवं देशभक्ति का वातावरण निर्मित किए जाने के लिए स्वास्थ्य अधिकारी के निरीक्षण में समस्त स्वास्थ्य निरीक्षकों एवं जमादारों, सफाई कर्मियों को सम्मिलित करते हुए सर्किल एक से 11 में तिरंगा रैलियां, प्लास्टिक मुक्त अभियान एवं नालों की सफाई तथा रंगोली इत्यादि कार्यक्रम किए गए।

     अभियान में लगभग 4100 नागरिकों को कार्यक्रम के तहत जोड़ा गया। साथ ही समस्त 80 वार्डों में आम नागरिको को तिरंगो का वितरण एवं अभियान में सम्मिलित करते हुए तिरंगा रैलियों का आयोजन किया गया। अभियान की निरन्तरता में समस्त व्यवसायिक बाजारों एवं दुकानों पर प्लास्टिक जप्ती अभियान चलाकर लगभग 135 किलोग्राम प्लास्टिक जप्ती की कार्यवाही की गई। शहर के मुख्य बाजारों एवं वार्डों के मुख्य चौराहो पर विशेष रंगोली बनाकर आम नागरिको में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाई गई। निकाय क्षेत्र में स्थित जर्जर भवन एवं अन्य मकानों से प्राप्त सीएनडी वेस्ट को एकत्रित कर निगम द्वारा निर्धारित सीएनडी वेस्ट स्थान पर डलवाया गया एवं उक्त स्थान का समतलीकरण किया जाकर स्वच्छता की ओर एक कदम बढ़ाया गया।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!