*मंडल सुरक्षा आयुक्त अजमेर के निर्देशन में* निरीक्षक अजमेर के सुपरविजन में
* *दिनांक 12.08.2025 को मन निरीक्षक राजेंद्र चौधरी हमराह उप निरी चंचल शेखावत, जीआरपी अजमेर सीआई श्री फूलचंद बालोटिया, उप निरी सोमेंद्र कुमार मय आर पी एफ एवं जीआरपी स्टाफ* को साथ लेकर रेलवे स्टेशन अजमेर पर संयुक्त चेकिंग एवं कांबिंग अभियान चलाया।
* *प्लेटफॉर्म सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल में चेकिंग किया गया अनधिकृत रूप से पड़े बाबा कगलों एव अनधिकृत व्यक्तियों को रेल परिसर से बाहर किया गया।*
* यात्रियों को अनाधिकृत रूप से चेन पुलिंग नहीं करने तथा अपने सामान व बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए समझाइश किया गया।
* *यात्रा के दौरान अपने बच्चों, सामान को लावारिस नहीं छोड़ने, अनजान व्यक्तियों से खाने-पीने की चीज नहीं लेने बाबत जागरूक किया।*
* रेलवे स्टेशन या ट्रेनों में कोई भी लावारिस वस्तु पाए जाने पर तुरंत आर पी एफ एवं जीआरपी या रेल कर्मचारियों को सूचना देने बाबत निर्देश दिए गए।
* *स्वतंत्रता दिवस मद्देनजर ट्रेन के पाएदानों पर लटक कर यात्रा नहीं करने तथा गाड़ियों में चढ़ते एवं उतरते समय धक्का मुक्की नहीं करने बाबत समझाइश किया गया।*
* अभियान के दौरान कुलियों/ ओटो चालकों को को एकत्रित कर स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर समझाइस किया।