आज जिला स्तरीय शांति समिति की मीटिंग माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रीट कार्यालय सभागार में आयोजित हुई इस अवसर पर जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य कमल गंगवाल ने आगामी पर्युषण पर्व के दौरान मंदिर व नसियां व धार्मिक स्थलों पर विशेष पुलिस व्यवस्था चाकचौबंद करवाने व एलिवेटेड ब्रिज की एक बन्द भुजा को शीघ्र चालू करने हेतु बात रखी । इसी के साथ विजय पांड्या ने दो पहिया वाहन तेज गति से दौड़ा कर मुहँ पर स्कार्फ बांध साइलेंसर से आवाज निकालने पर पाबंदी व चालान बनाने हेतु सुझाव रखे, इसी अवसर पर रामविलास चौधरी रूपनगढ़ ने सुरसूरा में तेजा जी के मेले में हज़ारों भक्तों दर्शनार्थ आते है इस अवसर पर वहां पुलिस व्यवस्था हेतु बात रखी ।इस पर कलेक्टर श्री लोकबंधु व पुलिस अधीक्षक वंदिता जी राणा ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
