श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने स्वतंत्रता दिवस पर द्वारा जिला परिषद अजमेर में किया गया ध्वजारोहण

दिनांक 15.08.2025। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर की
अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस की 79 वीं वर्षगांठ पर जिला स्तरीय
कार्यक्रम जिला परिषद अजमेर में आयोजित किया गया। श्रीमती सुषील कंवर
पलाडा, जिला प्रमुख एवं समाजसेवी श्री भंवर सिंह पलाडा द्वारा सर्वप्रथम
षिव भगवान की पूजा अर्चना कर देष की खुषहाली की प्रार्थना की। कार्यक्रम
के शुभारम्भ में तय समय प्रातः 8.05 मिनट पर जिला प्रमुख द्वारा
राष्ट्रगान की मधुर ध्वनि में ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण पश्चात्
पुलिस के सषस्त्र जवानों का जिला प्रमुख द्वारा परेड निरीक्षण किया गया।
परेड निरीक्षण पश्चात् सषस्त्र जवानों द्वारा श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा,
जिला प्रमुख को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस उपरान्त सषस्त्र जवानों द्वारा
जिला प्रमुख की आज्ञा उपरान्त विर्सजन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
ध्वजरोहण कार्यक्रम कें पश्चात् श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख
अजमेर, समाजसेवी श्री भंवर सिंह पलाडा एवं श्री राम प्रकाष मुख्य
कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर द्वारा करीब 150 से अधिक अपने-अपने
क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी, समाजसेवी एवं
पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

जिला प्रमुख उद्धबोधनः- श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर ने
अपने उद्धबोधन में सर्वप्रथम समस्त पधारे अधिकारी/कर्मचारियों एवं अजमेर
जिले के वासीयों को 79 वें स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाऐं दी साथ ही हर घर
तिरंगा अभियान के तहत देष को आजाद शहीदों के समर्थन में सार्थक बनाने
हेतु आह्वान किया व देष को सर्वोप्परि मानते हुये सभी कार्य देषहित में
करने हेतु आग्रह किया। देष की उन्नति के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने
अपने प्रयास करने चाहिए जिससे देष का समग्र विकास हो सके साथ ही जिला
प्रमुख ने देष को स्वतन्त्रता दिलाने वाले वीर जवानों को भी याद किया
जिन्होंने अपने प्राणों की बाजी लगाकर स्वतन्त्र देष की नींव रखी।
सम्मान समारोह के अन्त में जिला प्रमुख ने सभी सम्मान प्राप्त करने वाले
कर्मचारीयों/ अधिकारीयों/समाजसेवी/संस्थाओं को बधाई दी व इसी प्रकार
कार्य कर दूसरो को उदाहरण पेष करने व देष, राज्य एवं जिले के उत्थान हेतु
जनकल्याणकारी कार्यो को करने हेतु तत्पर रहने को कहा। जिला प्रमुख ने
अपने व्यक्तव्य में सभी अधिकारी एवं कर्मचारीयांे को अपनी कार्यषैली को
ईमानदार व निष्ठापूर्ण बनाने हेतु कहां। साथ ही जगह जगह व्याप्त भष्टाचार
को मिलकर समाप्त करने हेतु प्रेरित किया ।
कार्यक्रम में समाजसेवी श्री भंवर सिंह पलाडा, उप जिला प्रमुख श्री हगामी
लाल चौधरी, पूर्व जिला परिषद सदस्य श्री नन्दा राम चौधरी जिला परिषद
सदस्य प्रतिनिधि, श्री राम प्रकाष मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद
अजमेर, श्री सुरेष सिंन्धी, लोकपाल, अजमेर सहित जिला परिषद के समस्त
अधिकारिगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम में अधीनस्थ विभाग
श्रीमती मेघा उपनिदेषक महिला अधिकारिता विभाग अजमेर, श्रीमती ज्योत्सना
रंगा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर, श्री गोविन्द नारायण
शर्मा, जिला षिक्षा अधिकारी, श्री संजय तनेजा सयुक्त निदेषक कृषि एवं
विस्तार समाज कल्याण विभाग, श्री जयप्रकाष चारण उपनिदेषक समाज कल्याण
विभाग, अजमेर श्रीमती रेणू रूद्रा जिला आयोजना अधिकारी, श्री पुष्पेन्द्र
सिहं, अधिकारी, अति. निदेषक (कृषि), सहित अधीनस्थ विभाग के अन्य अधिकारी,
कर्मचारीगण रहे उपस्थित।
दीपक कादीया
7737597589

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!